scriptघर वाले थे शादी के खिलाफ फिर प्रेमी युगल ने उठा लिया आत्मघाती कदम | Lovers couple lifted suicidal steps | Patrika News
शाहजहांपुर

घर वाले थे शादी के खिलाफ फिर प्रेमी युगल ने उठा लिया आत्मघाती कदम

प्रेमी युगल को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया जहाँ पर दोनों की मौत हो गई।

शाहजहांपुरJun 14, 2019 / 11:26 am

jitendra verma

Lovers couple lifted suicidal steps

घर वाले थे शादी के खिलाफ फिर प्रेमी युगल ने उठा लिया आत्मघाती कदम

शाजहांपुर। बंडा में प्रेमी युगल ने जहरीला पदार्थ खा कर आत्महत्या कर ली। प्रेमी-प्रेमिका शादी करना चाहते थे लेकिन उनके परिजन इस शादी को तैयार नहीं थे जिसके कारण दोनों घर से निकल गए और जहरीला पदार्थ खा लिया जब दोनों की हालत बिगड़ गई तो लड़की ने लड़के के पिता को पूरी बात बताई आनन फानन में दोनों के परिजन पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और प्रेमी युगल को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया जहाँ पर दोनों की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें

टप्पल में ढाई वर्षीय बच्ची की दर्दनाक हत्या के बाद अलीगढ़ में अनोखा अभियान

दो साल से थे प्रेम संबंध

बंडा के रहने वाले एक लड़के और लड़की के बीच पिछले दो साल से प्रेम संबंध थे। दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे लेकिन लड़की की मां इस शादी को तैयार नहीं थी। इस बात से प्रेमी युगल काफी आहत थे और रात में दोनों चुपचाप घर से निकल गए और करीब तीन किलोमीटर दूर जाकर दोनों ने जहर खा लिया।
ये भी पढ़ें
चार्ज लेने के बाद सबसे पहले थानों की टोह लेने निकले ‘कप्तान’

खुद फोन कर दी सूचना

जहरीला पदार्थ खाने के बाद जब दोनों की हालत बिगड़ने लगी तो लड़की ने लड़के के पिता को फोन कर जानकारी दी। जानकारी होने पर परिजन यूपी 100 के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया जहाँ पर दोनों की मौत हो गई। प्रेमी युगल की मौत के बाद दोनों के घर में कोहराम मचा हुआ है।

Hindi News / Shahjahanpur / घर वाले थे शादी के खिलाफ फिर प्रेमी युगल ने उठा लिया आत्मघाती कदम

ट्रेंडिंग वीडियो