पुलिस का अंदेशा है कि दोनों आरोपी अब भी शाहजहांपुर या इसके आसपास कहीं छिपे हुए हैं। वे अपने फोन की बजाय बहाने से राहगीरों का फोन मांगकर इस्तेमाल कर रहे हैं, ताकि पुलिस उन तक नहीं पहुंच सके। दोनों लगातार अपना भेष बदल रहे हैं और 7 से 8 घंटे के अंतराल पर मोबाइल ऑन कर रहे हैं और उसके बाद स्विच ऑफ कर दे रहे हैं। इधर एसटीएफ की टीम ने भी सूचना के बाद से शाहजहांपुर में डेरा डाल रखा है और कई होटल, मदरसों और मुसाफिरखानों में छापेमारी कर रही है।
बताया जा रहा है कि दोनों हत्यारे लखीमपुर जिले के पलिया से इनोवा गाड़ी बुक कराकर शाहजहांपुर पहुंचे थे। उन्होंने रेलवे स्टेशन पर इनोवा गाड़ी छोड़ दी और पैदल रोडवेज बस स्टैंड की ओर जा रहे थे। इस दौरान दोनों रेलवे स्टेशन के पास होटल पैराडाइस के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस अब तक 74 सीसीटीवी फुटेज खंगाल चुकी है। जिस इनोवा से आरोपी शाहजहांपुर पहुंचे थे, उसके ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।