scriptशाहजहांपुर में गुंडागर्दी चरम पर, चाय वाले की गोली मारकर हत्या | hotel owner shot dead in shahjahanpur crime news in hindi | Patrika News
शाहजहांपुर

शाहजहांपुर में गुंडागर्दी चरम पर, चाय वाले की गोली मारकर हत्या

सूचना पर पहुंची पुलिस अंकुल को इलाज के लिए अस्पताल ले गई लेकिन अस्पताल में अंकुल को मृत घोषित कर दिया गया।

शाहजहांपुरJul 01, 2019 / 09:42 am

jitendra verma

शाजहांपुर। जिले में हत्याओं का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। रविवार देर रात मीरानपुर कटरा में चाय का होटल चलाने वाले युवक को गोली मार दी गई। घायल अवस्था में युवक को अस्पताल ले जाया गया जहाँ पर युवक को मृत घोषित कर दिया गया। युवक की हत्या के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पिछले कुछ दिनों में शाजहांपुर में आठवीं हत्या है। जिसमे तीन दोहरे हत्याकांड है।
ये भी पढ़ें

यूपी के इस जिले में एक बार फिर खेली गई खून की होली, दो भाइयों की पीट पीट कर हत्या

मीरानपुर कटरा के रहने वाले रामकुमार सक्सेना का बेटा अंकुल जलालाबाद रोड बस अड्डे के सामने चाय का होटल चलाता था। रविवार रात 11 बजे अंकुल अपने होटल के सामने खड़ा था तभी बाइक सवार दो लोग आए और अंकुल को गोली मार दी। गोली मारने के बाद बाइक सवार फरार हो गए। गोली लगने से अंकुल मौके पर गिर कर तड़पने लगा। सूचना पर पहुंची पुलिस अंकुल को इलाज के लिए अस्पताल ले गई लेकिन अस्पताल में अंकुल को मृत घोषित कर दिया गया।
ये भी पढ़ें

BIG NEWS: यूपी में लड़की छेड़छाड़ पर हो रही पंचायत में डबल मर्डर

बताया जा रहा है कि अंकुल का कुछ लोगों से रुपयों का विवाद था इस कारण ही इस घटना को अंजाम दिया गया है। अभी पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, कुछ कह पाने की स्थिति में नहीं है।

Hindi News / Shahjahanpur / शाहजहांपुर में गुंडागर्दी चरम पर, चाय वाले की गोली मारकर हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो