scriptकलक्ट्रेट में गुंडई, डीएम ऑफिस के बाहर 20 मिनट तक हुई जमकर मारपीट | Crooks Beaten a Journalist in front of DM Office | Patrika News
शाहजहांपुर

कलक्ट्रेट में गुंडई, डीएम ऑफिस के बाहर 20 मिनट तक हुई जमकर मारपीट

दबंग 20 मिनट तक डीएम कार्यालय के सामने जमकर गुण्डई करते रहे और अधिकारियों के सामने आराम से फरार भी हो गये।

शाहजहांपुरMay 28, 2018 / 04:43 pm

अमित शर्मा

Dabang

कलक्ट्रेट में गुंडई, डीएम ऑफिस के बाहर 20 मिनट तक हुई जमकर मारपीट

शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर में गुण्डे इतने बेखौफ हो गये हैं कि उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने ही एक पत्रकार पर हमला करके उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। गुण्डे 20 मिनट तक डीएम कार्यालय के सामने जमकर गुण्डई करते रहे और अधिकारियों के सामने आराम से फरार भी हो गये। गुंडों की पिटाई से पत्रकार घायल हो गया है। फिलहाल पत्रकार को अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
20 मिनट तक मचाते रहे तांडव

घटना थाना सदर बाजर के जिलाधिकारी कार्यालय के ठीक बाहर की है। जिलाधिकारी अपने कार्यालय में मौजूद थे। इसी बीच स्कॉर्पियों गाड़ी में सवार आठ दस गुण्डे गाड़ी से उतरे और वहां कवरेज कर रहे पत्रकार मेराजुददीन को बुरी तरह से पीटने लगे। गुण्डों ने लगभग 20 मिनट तक जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर तांडव मचाया और पत्रकार को पीटते रहे। खास बात ये है कि जिलाधिकरी की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी और वहां मौजूद एलआईयू होकर तमाशीन बने रहे। पत्रकार पर हमला करके उसे बुरी तरह से पीटने के बाद गुण्डे आराम से वहां से फरार हो गये। बताया जा रहा है कि हमला करने वाले भूमाफिया हैं और पत्रकार ने भूमाफियाओं से जुड़ी एक खबर यू टयूब पर अपलोड कर दी थी। इसी बात से नाराज होकर भूमाफिया ने अपने गुण्डों के साथ पत्रकार पर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने ही हमला कर दिया। इस पूरी घटना ने जिलाधिकारी कार्यालय की सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। क्योंकि यहां प्रशासन के बड़े अफसर भी बैठते हैं।
आरोपी जल्द होंगे गिरफ्तार

वहीं एसपी सिटी दिनेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि पत्रकार मेहराजुद्दीन के ऊपर कुछ लोगों ने हमला किया है। घायल पत्रकार को डॉक्टरी के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है वहीं आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की बात की जा रही है।

Hindi News / Shahjahanpur / कलक्ट्रेट में गुंडई, डीएम ऑफिस के बाहर 20 मिनट तक हुई जमकर मारपीट

ट्रेंडिंग वीडियो