scriptकैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने जताई वर्ल्ड रिकार्ड बनाने की इच्छा | Cabinet Minister suresh khanna desire to make world record | Patrika News
शाहजहांपुर

कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने जताई वर्ल्ड रिकार्ड बनाने की इच्छा

मंत्री सुरेश खन्ना ने कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी से की अपनी तुलना।

शाहजहांपुरNov 10, 2017 / 03:50 pm

suchita mishra

Cabinet Minister suresh khanna

Cabinet Minister suresh khanna

शाहजहांपुर। आमतौर पर भारतीय जनता पार्टी के ज्यादातर के शीर्ष नेता या मंत्री देश को कांग्रेस मुक्त बनाने की बात कहकर अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम करते हैं। लेकिन इस बार भाजपा के मंत्री जनसंबोधन के दौरान कुछ अलग ही भाषा बोलते नजर आए। हम बात कर रहे हैं, उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना की। मंत्री सुरेश खन्ना ने शाहजहांपुर में जनता को संबोधित करते हुए वर्ल्ड रिकार्ड बनाने की बात कही।
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी से की तुलना
मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि हम पिछले 28 वर्षों से इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व उत्तर प्रदेश की विधानसभा में कर रहे हैं। अभी तक केवल एक ही ऐसे विधायक हैं, जो नौ बार से एक ही क्षेत्र से, एक ही पार्टी से और एक ही चुनाव चिन्ह से लगातार जीते हैं। इस उपलब्धि के लिए उनका नाम गिनीज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज हुआ है। उनका नाम है प्रमोद तिवारी। मंत्री ने आगे कहा कि प्रमोद तिवारी से हम केवल एक बार ही पीछे हैं। उन्होंने अपनी इच्छा जाहिर करने के बाद शाहजहांपुर की जनता का धन्यवाद दिया कि भूल चूक के बाद भी शाहजहांपुर की जनता ने उन्हें बार बार चुनकर भेजा। वे चाहते हैं कि वे शाहजहांपुर के इस कर्ज को जरूर चुकाएं।
आपको बता दें कि कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी प्रतापगढ़ की रामपुर ख़ास विधानसभा सीट से संन 1980 से लगातार नौ बार से विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं। इसके लिए उनका नाम गिनीज बुक में दर्ज है। वर्तमान में प्रमोद तिवारी राज्यसभा के सदस्य हैं। वहीं सुरेश खन्ना छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय रहे हैं। वे शाहजहांपुर से आठ बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं। सुरेश खन्ना ने छात्र राजनीति के बाद सन् 1980 में शाहजहांपुर की नगर विधान सभा का चुनाव लोक दल के प्रत्याशी के रूप में लड़ा था, लेकिन कामयाब नहीं हुए। इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और 1989 में भाजपा के टिकट पर शाहजहांपुर विधानसभा से चुनाव लड़ा और जीत दर्ज़ कराई।
इस जीत के बाद सुरेश खन्ना का राजनीतिक कद बढ़ता चला गया। वे भाजपा से 1991 के चुनाव में फिर से विधायक चुने गये और राज्यमंत्री बने। 1993, 1996, 2002 में भी उन्होंने चुनाव जीता और सरकार में मंत्री बने। इसके बाद 2007, 2012 और 2017 के विधानसभा चुनाव में भी सुरेश खन्ना का विजय रथ कोई भी पार्टी रोक नहीं सकी। मौजूदा समय में वे उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं।

Hindi News / Shahjahanpur / कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने जताई वर्ल्ड रिकार्ड बनाने की इच्छा

ट्रेंडिंग वीडियो