बताया जा रहा है कि, यह वीडियो जैतपुर वन परिक्षेत्र कोटा गांव के पास का है, जहां एक मादा भालू अपने दो शावक भालू के साथ सड़क पर चहलकदमी और मस्ती करती नजर आई। बता दें कि, शहडोल जिला वन्य जीवों का इलाका बनता जा रहा है। उमरिया में बांधवगढ़ नेशनल पार्क लगे होने के चलते यहां अकसर रिहायशी इलाकों में वन्य प्राणी जैसे बाघ, तेंदुआ, भालू, चीतल और नील गाय चहलकदमी करते दिखाई देते रहते हैं।
यह भी पढ़ें- पति की नाइट ड्यूटी से नाराज पत्नी ने नहर में लगाई छलांग, 36 घंटे बाद इस हाल में मिली लाश
लोगों को सतर्क रहने की सलाह
मामले में जैतपुर रेंजर राहुल शिकरवार का कहना है कि, जैतुपर वन परिक्षेत्र में बहुत अधिक संख्या में भालू हैं। इसलिए इस तरह से अकसर भालू रिहायशी इलाके में भी दिखाई देते रहते हैं। हालांकि, उन्होंने लोगों को संचेत करते हुए कहा कि, लोगों को खासकर भालू से दूरी बनाकर रखना चाहिए। भालू फैमिलियर किस क्षेत्र का है, मालूम नहीं। इस संबंध में कोई जानकारी भी नहीं है।