scriptलोन न चुकाना पड़े इसलिए रखी थी ट्रक लूट की साजिश, ट्रक मालिक ही निकला लूट का आरोपी | Truck owner emerge Accused of robbery | Patrika News
शाहडोल

लोन न चुकाना पड़े इसलिए रखी थी ट्रक लूट की साजिश, ट्रक मालिक ही निकला लूट का आरोपी

पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

शाहडोलJul 23, 2019 / 01:50 pm

amaresh singh

Truck owner emerge Accused of robbery

लोन न चुकाना पड़े इसलिए रखी थी ट्रक लूट की साजिश, ट्रक मालिक ही निकला लूट का आरोपी

शहडोल। एक ट्रक मालिक ने लोन नहीं चुकाना पड़े इसलिए अनोखा रास्ता निकाला लेकिन आखिरकार उसकी फ्राडगिरी पकड़ी गई। ट्रक मालिक को पुलिस ने फर्जी लूट की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।


कार पर चढ़ी बस, चीखने लगे कार सवार, मौके से फरार हो गया चालक

फर्जी लूट की शिकायत ट्रक ड्राइवर के माध्यम से करा दी थी
जयसिंहनगर थाना अंतर्गत ट्रक लूट के मामले में पुलिस ने सख्ती से इन्वेस्टिगेशन की तो ट्रक मालिक ही लूट का आरोपी निकला। ट्रक मालिक ने लोन न चुकाना पड़े, इसलिए फर्जी लूट की शिकायत ट्रक ड्राइवर के माध्यम से करा दी थी। एसपी अनिल सिंह कुशवाह के अनुसार, गुड्डा उर्फ सुखलाल यादव निवासी सहरगढ़ देवलोंद ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 15 जुलाई की रात को मनीष कुमार गुप्ता का हाइवा क्रमांक एमपी 18 जीए 2236 को लेकर रेत भरने जा रहा था तभी लूट की वारदात को बदमाशोंने भुरका और कौआसरई गांव के बीच में अंजाम दिया था। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी थी।

ट्रक की चपेट में आने से 10 मवेशियों की मौके पर मौत, वाहन छोड़कर चालक फरार


पुलिस की सख्ती पर आरोपी ने सारी हकीकत उगल दी
पुलिस ने ट्रक चालक गुड्डा से पूछताछ की तो पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया। बाद में पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने सारी हकीकत उगल दी। बताया गया कि मनीष कुमार गुप्ता ने ही लूट की प्लानिंग की थी। आरोपी ने ढाई लाख में ट्रक को रीवा के रिंकू खान को बेच दिया था। दोबारा ट्रक का बीमा और लोन के लिए ऐसी साजिश रची थी। मामले में एएसपी प्रवीण कुमार भूरिया, टीआई धनीराम बरकड़े, एसआई गोविंदराम भगत की भूमिका रही। एसपी ने पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

विधायक की छवि बिगाड़ने फर्जी हस्ताक्षर, कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य पर एफआईआर

Hindi News / Shahdol / लोन न चुकाना पड़े इसलिए रखी थी ट्रक लूट की साजिश, ट्रक मालिक ही निकला लूट का आरोपी

ट्रेंडिंग वीडियो