रीवा रोड में दियापीपर के पास रोहानिया के आस- पास के दर्जन भर गाव सोन नदी से रेत उत्खनन के चलते जल संकट से जूरू रहे है। रोहनिया घाट में मशीने से रेत निकलने से सोन नदी की हर साल दो से तीन मीटर गहराई बढ़ रही है। सोन के गहरी होने से कुआं तालाब का पानी से नाता टूटता जा रहा है। क्षेत्र के विष्णू प्रताप सिंह, राममणि शुक्ला, ्िरवजेन्द्र मिश्रा, कृष्णा गौतम, राम आसरय, महेन्द्र शर्मा, विनोद मिश्रा ने बताया कि रीवा रोड में रोहनिया, सोन टोला, दियापीपर, कर्री, हर्रहा टोला,डेड़हा डोल, सिलपरी,बरमनिया, झांपीडोल, असवारी, गोहपारू,पैलवाह,गोचकी, सकरिया, सेमरा, रामपुर, बरेली, करुआ,जरवाही पटासी में जल संकट हर साल गहराता जा रहा है। लेकिन प्रशासन राजस्व की लालच में आम आदमी की बुनियादी सुविधाओ को छीनता जा रहा है।सोन नदी के किनारे गांव-गांव में हैण्डपम्प से पानी न निकलने की शिकायत है। गिनती के लिए तो हैंण्डपम्पों की सख्या क्षेत्र में हजार से भी अधिक है। लेकिन जल स्तर नीचे चले जाने से अधिकांश हैंण्ड पंम्पो से पानी नहीं निकल रहा है। जिसकी शिकायत पंचायत से लेकर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग से रोज हो रही है। जिनका निदान न होने पर हेल्पलाईन का सहारा लिया जा रहा है। इसके बाद भी जिम्मेदार विभाग उदासीनता बरत रहा है। जिसका खामियाजा आम जनता को जल संकट के रूप में झेलना पड़ रहा है।