शाहडोल

संभाग में नए उद्योगों की राह होगी आसान, विकास को मिलेगी उड़ान

रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में आज मुख्यमंत्री के साथ शिरकत करेंगे बड़े-बड़े उद्यमी, करोड़ों के निवेश के मिल चुके हैं प्रस्ताव

शाहडोलJan 16, 2025 / 11:56 am

Kamlesh Rajak

रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में आज मुख्यमंत्री के साथ शिरकत करेंगे बड़े-बड़े उद्यमी, करोड़ों के निवेश के मिल चुके हैं प्रस्ताव
शहडोल. प्रदेश की सातवीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव गुरुवार को संभागीय मुख्यालय के इंजीनयिरंग कॉलेज में होने जा रही है। इसे लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई हंै। मेहमानों के स्वागत के लिए प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल पर चाक चौबंद व्यवस्था की गई। पूरे परिसर को आकर्षक ढंग से सुसज्जित किया गया है।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के साथ 20 विशेष मेहमान होंगे। इनके अलावा कॉन्क्ेलव में निवेश करने वाले उद्यमी, डेलीगेट्स, अलग-अलग विभागों के मंत्री, विभागों के पीएस के साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम स्थल में मुख्य समारोह के साथ ही सेमिनार, निवेशकों से वन-टू-वन चर्चा, एक्जीबेशन, मीडिया हॉल सहित अन्य व्यवस्थाएं बनाई गई हैं। रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव से शहडोल क्षेत्र में औद्योगिक विकास को गति मिलेगी। इस कॉन्क्लेव में 40 से अधिक उद्योगपति शामिल हो रहे हैं। शहडोल में आयोजित कॉन्क्लेव में लगभग 25 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिलने की संभावना है। इसमें मुख्य रूप से उद्यमी खनिज, सौर ऊर्जा और पर्यटन के क्षेत्र में निवेश करने में रुचि दिखा रहे हैं।
4 एएसपी और 10 डीएसपी के हाथ सुरक्षा व्यवस्था
रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। पूरे कैम्पस में पुलिस बल तैनात रहेगा। सुरक्षा व्यवस्था के लिए 4 एएसपी, 10 डीएसपी व 25 थाना प्रभारी के साथ 650 पुलिस बल कार्यक्रम स्थल पर तैनात रहेगा। इसके लिए आस-पास के जिलों से सुरक्षा बल बुलाया गया है।
इनकी उपस्थिति से कार्यक्रम को मिलेगी भव्यता
रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के साथ उप मुख्यमंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र शुक्ल, उद्योग मंत्री चौतन्य कश्यप, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल शिरकत करेंगे। समारोह में टोरेन्ट पॉवर के कार्यकारी संचालक प्रकाश सजनानी, एसईसीएल के प्रबंध संचालक हरीश डोहान, शारदा एनर्जी लिमिटेड के चेयरमैन कमल किशोर शारदा, श्री बजरंग पॉवर लिमिटेड के शशिधर द्विवेदी, ओरिएंट पेपर मिल के महाप्रबंधक अनंत अग्रवाल सहित 40 बड़े उद्योगपति शामिल हो रहे हैं। इनके अलावा कार्यक्रम में भाग लेने पांच हजार से अधिक उद्योगपतियों ने ऑनलाइन पंजीयन कराया है।
पांच घंटे शहडोल में रहेंगे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 16 जनवरी को एक दिवसीय प्रवास पर शहडोल आएंगे। इस दौरान वह पांच घंटे शहडोल में रहेंगे। मुख्यमंत्री सुबह 10 बजे भोपाल से वायुयान से प्रस्थान कर 10:35 बजे डुमना एयरपोर्ट जबलपुर पहुंचेगे। डुमना एयरपोर्ट से हैलीकॉप्टर से 10.40 बजेे प्रस्थान कर 11.20 बजे हेलीपैड शहडोल पहुचेंगे। मुख्यमंत्री 11.30 बजे मुख्य कार्यक्रम स्थल पहुंचकर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का शुभारंभ करेंगे। प्रमुख उद्योगपतियों के साथ शहडोल संभाग में निवेश प्रस्ताव के संबंध में अलग-अलग चर्चा करेंगे। कॉन्क्लेव के समापन के बाद शाम 4.30 बजे हैलीकॉप्टर से शहडोल से प्रस्थान कर शाम 5.10 बजे एयरपोर्ट जबलपुर पहुंचेंगे।

Hindi News / Shahdol / संभाग में नए उद्योगों की राह होगी आसान, विकास को मिलेगी उड़ान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.