चार दिन पहले स्टेडियम के सामने से बाइक की थी चोरी
शहडोल. कोतवाली पुलिस ने थाना क्षेत्र से बाइक चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से चोरी की दो बाइक बरामद हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी करण सिंह चंदेल 20 वर्ष निवासी बिरौड़ी ने चार दिन पहले स्टेडियम के बाहर खड़ी बाइक पार कर दी थी, इसके पहले फरवरी 2024 में भी एक बाइक स्टेडियम के सामने से चोरी की थी। चोरी की बाइक आरोपी जैतपुर व गोहपारू में छिपाकर रखा था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी जैतपुर थाना क्षेत्र में सेंधमारी की घटना को भी अंजाम दिया था, सूचना मिलते ही जैतपुर पुलिस ने भी कोतवाली पहुंचकर आरोपी से पूछताछ की है। थाना प्रभारी राघवेन्द्र तिवारी ने बताया कि आरोपी का मूल गांव बिरोड़ी है, कुछ साल से उसकी मां गांव छोडक़र शहडोल आ गई थी। आरोपी मां के पास रहता था और जैतपुर, शहडोल में चोरी की घटना को अंजाम देता था।
सीसीटीवी कैमरे से हुई पहचान
पुलिस ने बताया कि चार दिन पहले आरोपी स्टेडियम से बाइक चोरी करते समय सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। आरोपी की पतासाजी के लिए एक टीम गठित की गई थी, टीम को जानकारी मिली कि चोरी की बाइक को जैतपुर में रखा गया है। पुलिस जैतपुर से बाइक के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में चोरी की एक अन्य बाइक को गोहपारू में रखा होना बताया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया।
Hindi News / Shahdol / पलक झपकते बाइक पार करने वाला आरोपी गिरफ्तार, दो बाइक भी बरामद