शहडोल.उमरिया बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बफर सीमावर्ती क्षेत्र से लगे उमरिया रेंज के पठारी बीट में 7 सितंबर की प्रात: करंट की चपेट में आए 2 तेंदूआ की मौत मामले में वन विभाग ने 3 आरोपियों को पकड़ा है। सीएफ उमरिया एमएल लडिय़ा के अनुसार पकड़े गए आरोपियों में दिनेश पिता सियाराम बैगा (21), सियाराम पिता सुकन्ना (55) व घुरई पिता मिलन बैगा (56) शामिल हैं। आरोपियों में दिनेश व सियाराम पुत्र-पिता हैं। इनके विरूद्ध वन्यजीव संरक्षण अधिनियम (1972) की धारा 2,9,39,51 व 52 पर प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी जंगली सुअर का शिकार करने के लिए 11व्ही बिजली लाइन से जंगल में जीआई तार के माध्यम से करंट फैलाए थे। सबूत मिले, आरोपी गए जेल उमरिया रेंजर संजय साल्वे ने बताया कि तेंदूआ शिकार जांच के दौरान सागर से डाग स्क्वायड का कुत्ता भी सियाराम के घर तक गया था। सियाराम के बाड़ी व गोरई के घर से जंगल में मिले जीआई तार का शेष हिस्सा मिला है। आरोपियों को 11 सितंबर की शाम न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।