scriptएमपी में बड़ी कार्रवाई, कई पटवारियों को किया निलंबित, अफसरों पर भी गिरी गाज | Shahdol Collector Tarun Bhatnagar Shahdol Patwari suspended Shahdol Tehsildar | Patrika News
शाहडोल

एमपी में बड़ी कार्रवाई, कई पटवारियों को किया निलंबित, अफसरों पर भी गिरी गाज

MP Shahdol पटवारियों से लेकर तहसीलदारों पर कार्रवाई की गाज

शाहडोलJun 26, 2024 / 08:34 pm

deepak deewan

Shahdol Collector Tarun Bhatnagar Shahdol Patwari suspended Shahdol Tehsildar

Shahdol Collector Tarun Bhatnagar Shahdol Patwari suspended Shahdol Tehsildar

Shahdol Collector Tarun Bhatnagar Shahdol Patwari suspended Shahdol Tehsildar – मध्यप्रदेश में इन दिनों राजस्व विभाग के कर्मचारी अधिकारी मानो सरकार के निशाने पर हैं। विभाग के कर्मचारियों-अधिकारियों पर लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन काम में जरा भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं कर रहा है। ऐसे पटवारियों से लेकर तहसीलदारों पर कार्रवाई की गाज गिर रही है। शहडोल में भी कुछ ऐसा ही हुआ जब​ कलेक्टर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुछ पटवारियों को निलंबित कर दिया जबकि कुछ अफसरों से जवाब तलब किया।
शहडोल में राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए 1 मई से 25 मई तक विशेष राजस्व अभियान चलाया गया था। प्रशासन की मंशा अधिकतम प्रकरणों को हल कर आमजन को राहत देने की थी पर कुछ पटवारी और अधिकारी लापरवाह निकले। इस पर कलेक्टर तरुण भटनागर ने सख्त कार्रवाई की।
यह भी पढ़ें : कथावाचक का एमपी में भी विरोध, पुजारी बोले- नाक रगड़कर माफी मांगे पंडित प्रदीप मिश्रा

शहडोल कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बरतने वाले तीन पटवारियों को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही तीन राजस्व अधिकारियों को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया। तीनों अधिकारियों पर काम में गंभीर लापरवाही करने का आरोप है।
यह भी पढ़ें : इंदौर में बिल्डिंग से कूद गई टीसीएस की प्रोजेक्ट मैनेजर, पापा को लिखा- आई एम सॉरी

कलेक्टर तरुण भटनागर ने गोहपारू तहसीलदार लक्ष्मण पटेल, ब्यौहारी के प्रभारी नायब तहसीलदार शिवकुमार सिंह, गोहपारू के नायब तहसीलदार रामकिशोर पद्माकर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। वहीं राजस्व प्रकरणों के निराकरण में उदासीनता बरतने पर ब्यौहारी तहसील के पटवारी रामदिन सिंह, गोहपारू के गजराज सिंह और प्रिया पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

Hindi News/ Shahdol / एमपी में बड़ी कार्रवाई, कई पटवारियों को किया निलंबित, अफसरों पर भी गिरी गाज

ट्रेंडिंग वीडियो