जंगल में बाघ देख भागे चोर-पुलिस
पुलिस के अनुसार चोर गिरोह के सदस्यों ने चोरी की कुछ बाइक को बांधवगढ़ से सटे मानपुर-चौरी के जंगल में छिपा रखा था। इन्हीं चोरी की बाइक को जब्त करने के लिए पुलिस चोर को लेकर रात में पहुंची थी तभी सामने बाघ पहुंच गया। इस दौरान एक पुलिसकर्मी बाइक चला रहा था जबकि अन्य पुलिसकर्मी जीप में चोर को लेकर बैठे थे। जैसे ही बाघ नजर आया तो पुलिसकर्मी पहले तो झाड़ियों में छिप गए और फिर भागकर एक गांव पहुंचे और वहां शरण ली। जब बाद में बाघ का मूवमेंट उस जगह से हट गया तो फिर पुलिसकर्मी चोर को लेकर वहां पहुंचे और जंगल में छिपाकर रखी गई चोरी की 6 बाइक को जब्त किया।
ये भी पढ़ें- कचरा गाड़ी ने कलेजे के टुकड़े को कुचला, 2 साल की मासूम ने मां की गोद में तड़पते हुए तोड़ा दम
बाइक चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोतवाली टीआई रत्नांबर शुक्ला के अनुसार, एक चोरी की बाइक लिए दो लोग नरसरहा तालाब के पास खड़े होने की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर बाइक लिए दो लोगों को पकड़ा था। इसमें एक विकास बर्मन निवासी बाणगंगा और दूसरा महीप तिवारी निवासी ताला थाना मानपुर जिला उमरिया हाल इंद्रबस्ती शहडोल बताया। पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि दोनों लोग अपने अन्य साथियों रामनरेश प्रजापति, नीरज वर्मा एवं रवि साहू के साथ गिरोह बनाकर शहडोल शहर तथा आसपास से 9 एवं बुढ़ार से एक कुल 10 बाइक चोरी किए हैं। इसमें कुछ बाइक मानपुर तथा अनूपपुर में रखे हैं। इस पर पुलिस ने सभी आरोपियों को तलाश कर अभिरक्षा में लेकर गहन पूछताछ की। तो आरोपियों ने चोरी की कुछ बाइकों को बेचे जाने और कुछ बाइक को जंगल में छिपाकर रखने की बात बताई थी।
देखें वीडियो-