30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डेढ़ क्विंटल लड्डू का चढ़ेगा महाप्रसाद, जल चढ़ाने लगेगी श्रद्धालुओं की कतार

चैत्र नवरात्र : मंदिरों में तैयारी हुई पूर्ण, नौ दिनों तक चलेगा भंडारे का आयोजन

2 min read
Google source verification

चैत्र नवरात्र : मंदिरों में तैयारी हुई पूर्ण, नौ दिनों तक चलेगा भंडारे का आयोजन
शहडोल. चैत्र नवरात्र का पर्व रविवार से शुरु हो रहा है। नवरात्र को लेकर लोगों में उत्सकता देखने को मिल रही है। मंदिर समितियों की तरफ से बैठक आयोजन कर नौ दिनों तक होने वाले विविध कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की गई है। साफ-सफाई के साथ ही मंदिरों को आकर्षक लाइटों से सजाने का कार्य दिन भर चलता रहा। प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था, प्रसाद वितरण, पार्किंग आदि की व्यवस्था बनाई गई है। मंदिरों के आसपास पूजा पाठ की सामग्रियों की दुकानें सज गई है। नौ दिनों तक मंदिरों में अनुष्ठान कार्यक्रम के साथ ही भंडारे का कार्यक्रम आयोजित होगा। विरासनी मंदिर बिरसिंहपुर, कंकाली मंदिर अंतरा, ङ्क्षसहपुर मंदिर, बूढ़ी माता मंदिर, भटिया माता मंदिर जैतपुर एवं विराटेश्वरी मंदिर में अखंड ज्योति के साथ ही जवारा कलश की स्थापना की जाएगी।

नौ दिन तक होगा भंडारे का आयोजन

अंतरा कंकाली मंदिर के पुजारी रामजी तिवारी ने बताया चैत्र नवरात्र में 101 अखंड ज्योति के साथ ही 5100 जवारे कलश की स्थापना की जाएगी, सुबह की आरती 5 बजे एवं शाम की आरती 10 बजे की जाएगी। प्रथम दिन डेढ़ क्विंटल लड्डू का महाप्रसाद माता को अर्पित किया जाएगा। नौ दिनों तक सुबह 12 बजे से शाम 4 बजे तक भंडारे का आयोजन मंदिर समिति की तरफ से किया जाएगा।

सुबह व शाम होगा विशेष श्रंगार

विराटेश्वरी धाम मंदिर कथा व्यास आचार्य जयंत राज तिवारी ने बताया कि नौ दिनों तक माता का दोनों टाइम विशेष श्रंगार किया जाएगा। इसके लिए भक्तों के माध्यम से श्रंगार दिया जाता है। इस बार 21 अखंड ज्योति कलश के साथ 151 जवारे कलाश की स्थापना की जाएगी। सुबह 7 बजे व रात 9 बजे आरती होगी। नौ दिनों तक सेवादार मंदिर की व्यवस्था संभालेंगे।
नौ दिनों तक होगा यज्ञ का आयोजन
जैतपुर भटिया माता मंदिर में इस बार चैत्र नवरात्र में नौ दिनों तक यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए मंदिर समिति ने बैठक आयोजित कर रूपरेखा तैयार कर ली है। पुजारी कैलाश द्विवेदी ने बताया कि 31000 जवारा कलश के साथ ही 500 अखंड ज्योति घी और तेल की स्थापित होगी। नौ दिनों तक आरती सुबह 5 बजे एवं शाम की आरती 7 बजे की जाएगी।

निकलेगा भव्य जवारा जुलूस

बिरसिंहपुर की विरासनी माता मंदिर में नवरात्र को लेेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। मंदिर को आकर्षक लाइटों से सजाया गया है। मंदिर में इस बार करीब 14 से 15 हजार जवारा कलश, अखंड ज्योति कलश की स्थापना की जाएगी। सुबह 7 बजे व शाम की आरती 8 बजे की जाएगी। नवमीं के दिन भव्य तरीके से जवारा जूलूस निकाला जाएगा।

51 अखंड ज्योती की होगी स्थापना

काली माता मंदिर सिंहपुर में चैत्र नवरात्र पर विभिन्न कार्यक्रम आयेाजित किए जाएंगे। बताया गया कि मंदिर में सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इस बार 4500 जवारे कलश एवं 51 घी व तेल की अखंड ज्योति स्थापित की जाएगी। नौ दिनों तक मंदिर में भंडारे का आयोजन किया जाएगा। सुबह 6 बजे एवं शाम 7 बजे आरती की जाएगी।

151 जवारा कलश की होगी स्थापना

बूढ़ी माता मंदिर में चैत्र नवरात्र को लेकर दिन भर तैयारियां चलती रही। पुजारी नर्मदा प्रसाद कचेर ने बताया कि यहां भक्तों की आस्था के अनुसार जवारा कलश की स्थापना की जाती है। 151 जवारा कलश के साथ ही 21 अखंड ज्योति जलेगी। नौ दिनों तक माता को अलग प्रकार के भोग सुबह व शाम को लगाए जाएंगे। पंचमी को पंचामृत एवं अष्टमी को अठमाइन के साथ ही महाआरती की जाएगी।

Story Loader