शाहडोल

मनरेगा की तरह युवाओं को मिलेगा अप्रेंटिशशिप का अधिकार, पेपर लीक पर होगी सख्त कार्रवाई

शहडोल में राहुल गांधी ने चुनावी सभा को किया संबोधित

शाहडोलApr 09, 2024 / 12:14 pm

Ramashankar mishra

मनरेगा की तरह युवाओं को मिलेगा अप्रेंटिशशिप का अधिकार, पेपर लीक पर होगी सख्त कार्रवाई

शहडोल. नगर के बाणगंगा मेला मैदान में राहुंल गांधी ने लोकसभा चुनाव को लेकर जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होने युवा, किसान और आदिवासी के हितों को लेकर सरकार बनने पर कई सौगातें देने की बात कही। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि अमीर घर के बच्चे किसी बड़ी कंपनी या सरकार में जाकर अप्रेटिंश करते हैं। काम करते हैं और इसके बदले उन्हे पैसे मिलते हैं। हमने निर्णय लिया है कि जैसे मनरेगा में गरीबों को रोजगार का अधिकार मिला है वैसे ही हम देश के सभी युवाओं को अप्रेंटिशशिप का अधिकार देने जा रहे हैं। इसका मतलब है कि देश के गरीब से गरीब युवा को अप्रेंटिशशिप का अधिकार मिलेगा। प्राइवेट कंपनी, सरकारों, संस्थाओं में देश के गरीब युवा अपं्रेटिशशिप कर पाएंगे। युवाओं को एक साल की ट्रेनिंग के साथ 1 लाख रुपए सैलरी के रूप में दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जब मध्य प्रदेश की यात्रा में निकला तो युवाओं ने कहा पढ़ाई करते हैं और परीक्षा के दो दिन पहले पेपर लीक हो जाता है। बेइमानी करके परीक्षा पास कर लेते हैं, ईमानदारी से पढ़ाई करने वाला देखता रहता है। इसके लिए कानून लाएंगे जो पेपर लीक करेगा उस पर कार्रवाई होगी। पेपर कोई प्राइवेट कंपनी चेक नहीं कर पाएगी।
लोकतंत्र को बचाने का चुनाव, एक भी गारंटी पूरी नहीं
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भकहा कि 2014 के चुनाव में जो वादा किए थे उनमें से एक भी पूरे नहीं हुए। कालाधन वापस लाने, मंहगाई कम करने, 2 करोड़ रोजगार देने, 15-15 लाख रुपए प्रत्येक व्यक्ति के खाते में भेजने की वादे का क्या हुआ। दस साल में स्विस बैंक में जमा कालेधन की लिस्ट नहीं आई, एसबीआई की लिस्ट आ गई। जिसमें भाजपा के कालेधन का पता चला। यह लोकतंत्र व संविधान को बचाने का चुनाव है।

Hindi News / Shahdol / मनरेगा की तरह युवाओं को मिलेगा अप्रेंटिशशिप का अधिकार, पेपर लीक पर होगी सख्त कार्रवाई

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.