scriptतेंदुए से मस्ती पड़ी भारी,डंडा दिखाया तो झपट्टा मारकर जमीन पर पटका, देखें वीडियो | Leopard Attack Live Video in picnic spot shahdol | Patrika News
शाहडोल

तेंदुए से मस्ती पड़ी भारी,डंडा दिखाया तो झपट्टा मारकर जमीन पर पटका, देखें वीडियो

Leopard Attack Video: पिकनिक मना रहे लोगों ने डंडा लेकर तेंदुए को उकसाया तो तेंदुए को आया गुस्सा, दौड़ते हुए आया और मारा झपट्टा…।

शाहडोलOct 23, 2024 / 06:38 pm

Shailendra Sharma

Leopard Attack Video
Leopard Attack Video: मध्यप्रदेश के शहडोल से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। ये वीडियो एक तेंदुए के हमला करने का है। लेकिन वीडियो में जो सबकुछ दिख रहा है कि उसे देखकर यही लग रहा है कि न पिकनिक मना रहे लोग तेंदुए को उकसाते और न ही तेंदुआ उन पर हमला करता। जिन लोगों पर तेंदुए ने हमला किया है उनमें से एक पुलिस विभाग के एएसआई हैं। एएसआई व एक अन्य व्यक्ति वीडियो में तेंदुए को ललकारते हुए भी नजर आ रहे हैं।
देखें वीडियो-

शहडोल वन परिक्षेत्र के सोन नदी के खेतौली शोभा घाट के पिकनिक स्पॉट पर पिकनिक मना रहे लोगों पर बीते तेंदुए के हमला करने का मामला सामने आया था। तेंदुए के हमले में पिकनिक मनाने पहुंचे पुलिस विभाग के एएसआई नितिन समरदरिया, आकाश कुशवाहा व नंदिनी सिंह गंभीर रूप से घायल हुए थे। जिस स्थान पर ये घटना हुई थी वो एक फेमस पिकनिक स्पॉट है और घटना के वक्त भी वहां पर सैकड़ों लोग पिकनिक मनाने पहुंचे थे। तभी कहीं से तेंदुआ वहां पर पहुंच गया था।

यह भी पढ़ें

स्कूल से बच्चों को घर छोड़ने जा रही बस बनी आग का गोला, मची चीख पुकार, देखें वीडियो



तेंदुए के हमले का अब जो वीडियो सामने आया है वो हैरान कर देने वाला है। दरअसल वीडियो में साफ दिख रहा है कि एएसआई नितिन समरदरिया व उनका एक साथी दूर खड़े तेंदुए को लाठी लेकर ललकार रहे थे। तेंदुए के साथ उनके द्वारा की गई ये मस्ती ही उन पर भारी पड़ी। तेंदुए को छेड़ना एएसआई को इतना भारी पड़ा कि तेंदुआ दौड़ते हुए आया और उन पर टूट पड़ा। आप वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह से लाठी लेकर एएसआई व अन्य साथी तेंदुए को छेड़ रहे थे जिसके बाद तेंदुए ने हमला किया। यहां ये भी बता दें कि इस घटना के बाद इस तेंदुए की निगरानी के लिए 60 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी लगे हैं और उसे जल्द रेस्क्यू किया जाएगा।

Hindi News / Shahdol / तेंदुए से मस्ती पड़ी भारी,डंडा दिखाया तो झपट्टा मारकर जमीन पर पटका, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो