स्कूल से बच्चों को घर छोड़ने जा रही बस बनी आग का गोला, मची चीख पुकार, देखें वीडियो
तेंदुए के हमले का अब जो वीडियो सामने आया है वो हैरान कर देने वाला है। दरअसल वीडियो में साफ दिख रहा है कि एएसआई नितिन समरदरिया व उनका एक साथी दूर खड़े तेंदुए को लाठी लेकर ललकार रहे थे। तेंदुए के साथ उनके द्वारा की गई ये मस्ती ही उन पर भारी पड़ी। तेंदुए को छेड़ना एएसआई को इतना भारी पड़ा कि तेंदुआ दौड़ते हुए आया और उन पर टूट पड़ा। आप वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह से लाठी लेकर एएसआई व अन्य साथी तेंदुए को छेड़ रहे थे जिसके बाद तेंदुए ने हमला किया। यहां ये भी बता दें कि इस घटना के बाद इस तेंदुए की निगरानी के लिए 60 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी लगे हैं और उसे जल्द रेस्क्यू किया जाएगा।