प्राप्त जानकारी के अनुसार, शहडोल जिले के ब्यौहारी के आबकारी विभाग में आरक्षक अरविंद मिश्रा को लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार को 5 हजार का रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी ने राजेश जैसवाल से आबकारी अधिनियम के तहत झूठा मामला न दर्ज करने के नाम पर 5 हजार की रिश्वत मांगी थी। राजेश की शिकायत पर रीवा लोकायुक्त की टीम ने 5 हजार रुपए के रिश्वत लेते रंगे हाथों पकडा है।
यह भी पढ़ें- 10 साल पुराने पेट दर्द से कराहती हुई अस्पताल पहुंची महिला, डॉक्टरों ने ऑपरेशन किया तो रह गए दंग
दो किस्तों में 10 हजार रिश्वत देनी हुई थी तय
राजेश जैसवाल के अनुसार, आरोपी अरविंद मिश्रा ने उससे 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। फरियादी के अनुसार, वो इससे पहले घूस की आधी रकम पहली किस्त के तौर पर आरोपी आरक्षक को दे चुका है। आज रिश्वत की बाकी रकम देते समय लोकायुक्त टीम ने उसे दबोच लिया है। आपको बता दें कि, ये कार्रवाई रीवा लोकायुक्त की 12 सदस्सीय टीम द्वारा की गई है।