काली पॉलीथिन लपेटकर घर के बाहर सो जाता था, गुलेल से तोड़ता था कैमरा, 15 मिनट में साफ कर देता था पूरा घर
पुलिस ने 20 चोरियों का किया खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार, तीन की तलाश जारी
पुलिस ने 20 चोरियों का किया खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार, तीन की तलाश जारी
शहडोल. शहर के भीतर लगातार हो रही चोरियों में पुलिस में बड़ी कार्रवाई की है। 20 चोरियों का खुलासा करते हुए पुलिस ने अंतराज्यीय चोर गिरोह के छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चोरी के जेवरात व नकदी सहित कुल 53 लाख रुपए का मशरुका बरामद किया है। चोर गिरोह का मास्टर माइंड व हिस्ट्रीशीटर बदमाश दुर्गेश नाई उर्फ मोटू शहडोल में अपने एक दोस्त के घर रहकर चोरी की वारदात को अंजाम देता था। सूने मकान को वह अक्सर टारगेट करता था। घर के आसपास पहले रैकी करने के लिए काली पॉलीथिन को लपेटकर सो जाता था। दरवाजे में गुलेल मारकर घर की अंदर की गतिविधियोंं को भांप लेता था, जब उसे यह अंदाजा हो जाता था कि घर में कोई नहीं है, इसके बाद गुलेल से सीसी टीवी कैमरा तोडकऱ चोरी की वारदात को अंजाम देता था। 15-20 मिनट के अंदर वह घर से कीमती सामान लेकर कर निकल जाता था। इसके लिए वह अपने साथ पेचकश, आलमारी तोडऩे के लिए लोहे का औजार लेकर जाता था। शहर की अधिकांश चारियों को उसने अकेले ही अंजाम दिया है, कुछ घटना में अपने साथी को लेकर चोरी करना स्वीकार किया है। पुलिस ने चोर गिरोह के छह सदस्यों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है।
नकदी खुद रखता था, जेवर स्टेशन बुलाकर साथियों को देता था
पुलिस ने बताया कि बदमाश दुर्गेश नाई उर्फ मोटू शहर में चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद नकदी अपने पास रख लेता था, जेवर को अगले दिन अपनी बहन ऊषा गोंड एवं भांजे अर्जुन गोंड़ को शहडोल, बुढ़ार एवं अमलाई स्टेशन के पास बुलाकर दे देता था। वे चोरी के जेवर को दुर्गेश की पत्नी पुष्पा नाई को देते थे, इसके बाद पुष्पा का प्रेमी मनीष कुमार दास जो बिजुरी में रेलवे गैंगमैन है, उसके साथ जबलपुर ले जाकर सूरज सोनी को देते थे। सूरज सोनी जेवर को गलाकर उसे सराफा व्यापारियों को बेचता था और पुष्पा एवं मनीष को नकद एवं खाते में राशि ट्रांसफर कर देता था। इसमें सबका हिस्सा होता था।
दिसम्बर में हुआ था जेल से रिहा
चोरी का मास्टर माइंड दुर्गेश नाई का लंबा आपराधिक रिकार्ड है, उसने मध्यप्र्रेदश के विभिन्न जिलों के साथ ही छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, जांजगीर चांपा एवं उड़ीसा में चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है, जहां करीब 25 से अधिक अपराध पंजीबद्ध हैं, दिसम्बर 2023 में दुर्गेश बिलासपुर जेल से रिहा हुआ था। मार्च में वह शहडोल पहुंचा और अपने दोस्त रवि शर्मा के घर में रहता था, रवि से उसकी जान पहचान पूर्व से थी, लेकिन अधिकांश चोरी में वह रवि को साथ नहीं ले जाता था। फिलहाल रवि शर्मा फरार है।
ये आरोपी हुए गिरफ्तार, सामान भी जब्त
पुलिस ने बताया कि चोरी के आरोप में दुर्गेश नाई 40 वर्ष निवासी बिजुरी, सूरज सोनी 36 वर्ष निवासी हनुमान ताल जबलपुर, पुष्पा नाई 40 वर्ष निवासी बिजुरी, ऊषा गोंड उर्फ बूड़ी 45 वर्ष एवं अर्जुन गोंड 20 वर्ष निवासी बिजुरी एवं मनीष कुमार दास 30 वर्ष निवासी भागलपुर बिहार जो बिजुरी में रेलवे कर्मचारी है। सभी को गिरफ्तार किया है। वहीं मामले में रवि शर्मा सहित तीन आरोपी फरार हैं। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने 270 ग्राम सोना कीमत 21 लाख, 2 किलो चांदी कीमत 2 लाख, एक कार कीमत 10 लाख रुपए एवं नकदी 17.50 लाख रुपए, 8 नग मोबाइल कीमत 1.50 लाख रुपए सहित कुल 53 लाख रुपए का मशरुका बरामद किया है।
15 दिन में बदल लेता था अपना हुलिया
शातिर चोर दुर्गेश नाई शहर में ही रहकर चोरी की घटना को अंजाम देता, वह शहर से बाहर नहीं जाता था। पुलिस से बचने के लिए वह हर 15 से 20 दिन में अपना हुलिया बदल लेता था, जिससे उसकी पहचान न हो सके। इस दौरान कई बार उसका सामना पुलिस से भी हुआ था, लेकिन पुलिस उसे नहीं पहचान पाई थी। पुलिस पुरानी फोटो से उसकी तलाश कर रही थी। चोरी की वारदात को अंजाम देते वक्त भी वह अपने चहरे का छिपाकर रखता था। आरोपी के पकड़े जाने के बाद इस बात का खुलासा हो सका।
Hindi News / Shahdol / काली पॉलीथिन लपेटकर घर के बाहर सो जाता था, गुलेल से तोड़ता था कैमरा, 15 मिनट में साफ कर देता था पूरा घर