scriptदिव्यांगजनों को आवश्यकतानुसार मिले उपकरण तो खिल उठे चेहरे | Faces blossomed when the Divyangjan got equipment as required | Patrika News
शाहडोल

दिव्यांगजनों को आवश्यकतानुसार मिले उपकरण तो खिल उठे चेहरे

16 दिसंबर को होगा रोजगार दिवस का आयोजन

शाहडोलDec 10, 2022 / 12:10 pm

shubham singh

दिव्यांगजनों को आवश्यकतानुसार मिले उपकरण तो खिल उठे चेहरे

दिव्यांगजनों को आवश्यकतानुसार मिले उपकरण तो खिल उठे चेहरे

उमरिया. स्व.श्री केदारनाथ गुप्ता शिक्षा समिति द्वारा 9 दिसम्बर को दिव्यांगजनों को उनकी आवश्यकता के अनुसार श्रवणयंत्र, वैशाखी एवं छड़ी वितरित किया गया। ज्ञानी महोबिया को श्रवणयंत्र, पूरन रैदास को वैशाखी, मोती लाल प्रजापति को छड़ी, बेबी बर्मन को छड़ी, भीमसेन असाटी को छड़ी, धनीराम बर्मन को छड़ी, ललिता बर्मन को छड़ी, शिल्पा बर्मन को वैशाखी वितरण किया गया। कार्यक्रम के संचालन एवं दिव्यांगजनों के संयोजन में दीन-हीन विकलांग संगठन के जिलाध्यक्ष, श्री सोहन का विशेष योगदान रहा। इस दौरान प्रसन्नता गुप्ता, कैलाश नामदेव, संतोष मिश्रा, अजीत पाण्डेय, राजदीप सिंह, साहिमा खान, पुष्पलता मिश्रा, शिवानी गुप्ता, वात्सल्य गुप्ता, भैयालाल आदि उपस्थित थे।
कौशल उन्नयन एवं रोजगार के लिए होंगे कई कार्यक्रम
अगले एक माह तक जिले में रोजगार मेला और प्रशिक्षण के कई कार्यक्रम आयाजित किए जाएंगे। 16 दिसंबर को सामुदायिक भवन उमरिया में रोजगार दिवस का आयोजन किया जाएगा। इसमें करीब आधा दर्जन कंपनियां भाग लेंगी। इसी तरह प्रधानमंत्री कौशल केंद्र उमरिया द्वारा 13 दिसंबर को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इच्छुक युवा जरूरी दस्तावेजों के साथ रोजगार मेले में भाग ले सकते हंै। इसी तरह 16 दिसंबर को आईटीआई उमरिया एवं पॉलीटेक्निक के पास ग्राम कछरवार में अपरेंटिसशिप मेले का आयोजन किया जाएगा। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी द्वारा बैंक मित्र प्रोग्राम के तहत 7 दिसंबर से 13 दिसंबर तक बैंक सखी प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा 20 दिसंबर से 19 जनवरी तक महिलाओं को मोबाइल रिपेयरिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जन शिक्षण संस्थान द्वारा इलेक्ट्रीशियन का प्रशिक्षण जिला जेल उमरिया लोढ़ा, चिल्हारी तथा सरवाही में अस्टिटेंट ड्रेस मेकर का प्रशिक्षण चंदिया, पाली, नौरोजाबाद, ताला तथा बडख़ेरा में , प्लम्बर का प्रशिक्षण चिल्हारी में, ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण उमरिया में दिया जाएगा। कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा प्राकृतिक खेती तथा पशु पालन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। मानपुर में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में विद्यार्थियों के काउंसलिंग का कार्यक्रम 13 दिसंबर को आयोजित किया गया है।

Hindi News/ Shahdol / दिव्यांगजनों को आवश्यकतानुसार मिले उपकरण तो खिल उठे चेहरे

ट्रेंडिंग वीडियो