2-3 वर्ष से चल रहा था कारोबार, परिवहन विभाग ने ड्राइवर को हटाया
शाहडोल•Apr 13, 2024 / 12:08 pm•
Ramashankar mishra
आरटीओ उडऩदस्ताा के नाम पर वर्षों से चल रही वसूली की लगातार शिकायतों के बाद भी अधिकारी देते रहे सह
शहडोल. संभाग की सड़कों पर दौडऩे वाले वाहनों को आरटीओ उडऩदस्ता के नाम पर रोककर उनसे वसूली का कारोबार लंबे समय से चल रहा है। इसका खुलासा उस वक्त हुआ जब किसान के वाहन को छुड़ाने के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष ने रीवा रोड स्थित छतवई के समीप वाहनों को रोककार कार्रवाई कर रहे कथित आरटीओ कर्मचारी से बात की और दोनों के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल हो गया। कथित कर्मचारी के द्वारा की गई अभद्रता का मामला थाना पहुंच गया। इसके बाद खुलासा हुआ कि अपने आप को आरटीओ कर्मचारी बताने वाला आरटीओ उडऩदस्ता का प्राइवेट वाहन चालक है। इसके बाद अब एक-एक कर कई बातें सामने आ रही हैं। सड़क पर वाहनों को रोककर चालकों को परेशान करने व उनसे वसूली का यह कारोबार काफी लंबे समय से चल रहा है। यह कारोबार अनूपपुर के अंतिम छोर से लेकर उमरिया तक फैला हुआ है। परिवहन विभाग व आरटीओ उडऩदस्ता के साथ गठजोड़ कर यह प्राइवेट आदमी सड़क पर वसूली का पूरा कारोबार चला रहे हैं। इसे लेकर कई बार वरिष्ठ अधिकारियों तक शिकायत भी पहुंची लेकिन अधिकारियों ने उन्हे नजर अंदाज कर दिया। अब जब मामला भाजपा जिलाध्यक्ष का है तो अधिकारी भी बचते नजर आ रहे हैं। पहले तो आरटीओ व आरटीओ उडऩदस्ता टीम संबंधित प्राइवेट वाहन चालक को लेकर अनभिज्ञ बनी रही और जब मामला थाना पहुंचा तो बचते फिर रहे हैं। आरटीओ उडऩदस्ता के नाम से तीन से चार लोगों का गिरोह अनूपपुर जिले के अलग-अलग चेक पोस्टों में सक्रिय है। इसके साथ ये लोग अनूपुपर से उमरिया के बीच कहीं भी आरटीओ उडऩदस्ता का वाहन खड़ा कर वाहनों की चेकिंग करने लगते हैं।
Hindi News / Shahdol / आरटीओ उडऩदस्ताा के नाम पर वर्षों से चल रही वसूली की लगातार शिकायतों के बाद भी अधिकारी देते रहे सह