तैयारियों का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पकरिया गांव में आम के बगिया का भी निरीक्षण करने पहुंचे। यहां पीएम मोदी जनजातीय समुदाय के लोगों के साथ देशी परंपरा में भोजन करेंगे। इस दौरान सीएम शिवराज का अनोखा अंदाज दिखा। सड़क किनारे जामुन बेच रही महिला को देख सीएम खुद को रोक नहीं पाए। यहां उन्होंने अपना काफिला रुकवाया और पैदल सड़क पार करके जामुन बेच रही बुजुर्ग के पास पहुंचे और सवाल किया कि, अम्मा जामुन कैसे दिए ? सीएम ने इस दौरान जामुन भी चखे और उनका हाल-चाल भी जाना। इस दौरान जितनी खुशी और प्रसन्नता अम्मा के चेहरे पर झलक रही थी, उतना ही खुश सीएम भी नजर आए। यहां सीएम ने उनके पास दौड़कर आए बच्चों को भी गले से लगा लिया।
यह भी पढ़ें- घर में फंदे पर लटकी मिली पति-पत्नी और बेटे की लाश, इलाके में फैली सनसनी
सीएम शिवराज का अलग अंदाज
यही नहीं, पखरिया गांव में सड़क पर मजदूरी कर रहे मजदूरों से भी सीएम चौहान ने मुलाकात की। सीएम को अपने बीच पाकर मजदूरों के चेहरों पर खुशी का ठिकाना न रहा। मजदूर भाइयों और बहनों से चर्चा कर सीएम ने उनका भी हाल चाल जाना और उनसे बातचीत करते हुए ‘लाड़ली बहना योजना’ का लाभ लेने के संबंध में भी सवाल किया। यहां मजदूरों के साथ मुख्यमंत्री ने फोटो भी खिंचवाए।