महावीर स्वामी ने बताया था कि जो दूसरों को जीते हैं वह वीर और जो स्वयं को जीते वह महावीर। स्वयं को जीतने के लिए जितेंद्रिय अर्थात जैन होना पड़ता है। इस अर्थ में सभी को जैन बनने का प्रयास करना चाहिए।
यह बात सीएम शिवराज सिंह ने अमरकंटक में सोमवार को कही। वे आचार्यश्री विद्यासागर जी दया पुरस्कार कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। उन्होंने प्रदेश की श्रेष्ठ गोशालाओं, गो भक्तों और पशु सेवकों को पुरस्कार वितरित किए।
पशुओं के लिए भी एंबुलेंस की सेवा
सीएम ने कहा कि अब सरकार मनुष्यों की तरह गायों, पशुओं के लिए भी एंबुलेंस सेवा शुरू कर रही है। हर ब्लॉक में एक-एक एंबुलेंस चलाई जाएगी। 407 पशु एंबुलेंस आ चुकी हैं। सेवा एक माह में शुरू हो जाएगी।
इसके लिए 1962 पर कॉल करना होगा। इस दौरान बाल ब्रह्मचारी आचार्य विनय भैया ने कहा कि गोवंश के समक्ष भोजन की समस्या उत्पन्न हो गई है। सुझाव दिया कि मप्र सरकार विस में इस प्रकार का बिल लेकर आए कि किसान नरवाई को जलाएं नहीं, बल्कि भूसे को गोशालाओं को दे दें।