आपको बता दें कि ये दर्दनाक सड़क दुर्घटना सिंहपुर थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले पथखई घाट पर हुई है। बताया जा रहा है कि बरातियों से भरी बस
डिंडौरी जिले के गोपालपुर से लौट रही थी। इस दौरान बस अनियंत्रित होकर खाई से नीचे गिर गई, जिससे बारातियों में चीख पुकार मच गई। वहीं इस हादसे में 15 से अधिक लोग घायल होने की खबर है। फिलहाल, सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
यह भी पढ़ें- बाघिन के साथ शावक की ऐसी मस्ती, देखकर खुश हो जाएगा दिल, VIDEO दो की हालत गंभीर
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और डायल-100 और अन्य वाहनों की मदद से घायलों को सिंहपुर अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां सभी का इलाज जारी है। जबकि दो लोगों हालत गंभीर बनी हुई है। इधर, पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को खाई से निकलवाकर जब्ति में ले लिया है।