शाहडोल

भाजपा की चौथी सूची में इन दो विधायकों की सीट बदली, सामने आ रही ये वजह

– आचार संहिता लगने के बाद भाजपा ने जारी की चौथी सूची ।- चौथी लिस्ट में भाजपा के दो सिटिंग विधायकों की सीट बदली गई।- अभी भी भाजपा के 8 मंत्रियों के टिकट अटके।

शाहडोलOct 09, 2023 / 08:04 pm

Shailendra Sharma

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भाजपा ने सोमवार को आचार संहिता लगने के कुछ घंटों बाद ही प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी कर दी। चौथी सूची में कुल 57 नामों की घोषणा की गई है जिनमें शिवराज सिंह चौहान सहित सरकार के 26 मंत्रियों के नाम हैं। चौथी सूची में कई मौजूदा विधायकों के नाम भी हैं लेकिन दो मौजूदा विधायक ऐसे हैं जिनकी सीट बदल दी गई है। जिन दो विधायकों की सीट में बदलाव किया गया वो दोनों ही शहडोल जिले के विधायक हैं।

इन दो विधायकों की सीट बदली
भाजपा की चौथी सूची में जो दो चौंका देने वाले नाम हैं वो हैं शहडोल जिले की जयसिंहनगर और जैतपुर विधानसभा सीट के प्रत्याशियों के। भाजपा ने जयसिंहनगर से मनीषा सिंह को जैतपुर से जयसिंह मरावी को प्रत्याशी बनाया है। बता दें कि इन दोनों प्रत्याशियों की सीटों में अदला-बदली की गई है। मनीषा सिंह जैतपुर से वर्तमान में विधायक हैं जबकि जयसिंह मरावी जयसिंहनगर से विधायक हैं। यहां ये भी बता दें कि जयसिंह मरावी 2013 के चुनावों में जैतपुर सीट से ही विधायक चुने गए थे लेकिन साल 2018 के चुनावों में उन्हें जयसिंहनगर से प्रत्याशी बनाया गया था और उन्होंने वहां से भी जीत हासिल की थी।

यह भी पढ़ें

vidhansabha chunav 2023 : शिवराज सरकार के इन 8 मंत्रियों के टिकट अटके, सूची में नाम नहीं

जैतपुर में मनीषा सिंह का विरोध बना कारण
बताया जा रहा है कि विधायकों की सीट की अदला बदली की मुख्य वजह जैतपुर सीट पर मौजूदा विधायक मनीषा सिंह का विरोध है। बीते कुछ समय से मनीषा सिंह का जैतपुर विधानसभा में भारी विरोध हो रहा था और उन्हें विकास यात्रा और विकास पर्व में भी ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा था। इससे उम्मीद जताई जा रही है कि विरोध के कारण ही मनीषा सिंह को जयसिंहनगर और जयसिंह मरावी को फिर से जैतपुर से प्रत्याशी बनाया गया है।

देखें वीडियो-

Hindi News / Shahdol / भाजपा की चौथी सूची में इन दो विधायकों की सीट बदली, सामने आ रही ये वजह

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.