दो सैकड़ा से ज्यादा फलदार और छायादार पौधे लगाए गए
शिव वाटिका में दो सैकड़ा से ज्यादा फलदार और छायादार पौधे लगाए गए। आईजी एसपी सिंह ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या और प्रदूषण के बीच पौधारोपण बेहद जरूरी है। सबको बढ़कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रयास करना चाहिए। पौधारोपण से आने वाली पीढ़ी के लिए हम सुरक्षित कल तैयार कर रहे हैं। डीआईजी पीएस उइके, एसपी अनिल सिंह कुशवाह, एएसपी प्रवीण कुमार भूरिया, रिलायंस सीबीएम कार्पोरेट अफेयर्स हेड विजित झा, सीएसआर हेड राजीव श्रीवास्तव, प्रभात सिंह, लाइसन आफिसर निखिल शर्मा, एग्रीकल्चर हेड सीएसआर एसपी सिंह ने भी अभियान को सुरक्षित कल के लिए अभियान को सार्थक बताया।
रिलायंस सीबीएम से इनकी रही भूमिका
रिलायंस सीबीएम कार्पोरेट अफेयर्स हेड विजित झा, सीएसआर हेड राजीव श्रीवास्तव, प्रभात सिंह, लाइसन आफिसर निखिल शर्मा, एग्रीकल्चर हेड सीएसआर एसपी सिंह, सीएसआर मैनेजर, प्रदीप कुमार, सचिन आर्या, डॉ समीन खान, अभिलाश तिवारी, संजीव साहू, पूजा, कुंवर बली सिंह, अंबिका प्रसाद, पुष्पेन्द्र पटेल, शुभम वर्मन, अजय कुमार पांडेय, दिलीप नामदेव, अनिरूद्ध तिवारी, नानभाई बैगा, संजीत केवट, अशोक सिंह, रोहिणी प्रसाद, हीरा सिंह, लीलमन सिंह, रवीश मिश्रा, प्रदीप कुमार, सुमित कुमार, हरदयाल सिंह, रामचन्द्र ने पुलिस लाइन में पौधारोपण कर भूमिका निभाई।
ये अधिकारी और पुलिसकर्मियों ने किया पौधारोपण
आईजी एसपी सिंह, डीआईजी पीएस उइके, एसपी अनिल सिंह कुशवाह, एएसपी प्रवीण कुमार भूरिया, डीएसपी हेड क्वार्टर बीडी पांडेय, ट्रैफिक अखिलेश तिवारी, आरआई दिनेश मर्सकोले, टीआई रावेन्द्र द्विवेदी, सूबेदार राजमति परस्ते, अभिनव राय, एएसआई दिलराज परस्ते, कौशलेन्द्र पांडेय, बृजेश निगम, जानकी चतुर्वेदी, संजीव शुक्ला, रवि वर्मा, शैलेन्द्र सहित कई पुलिसकर्मियों ने पौधारोपण किया।
बनेगा वॉकिंग पथ, व्यवस्थित होगी वाटिका
पौधारोपण के बाद आईजी एसपी सिंह और अनिल सिंह कुशवाह ने जायजा लेते हुए शिव वाटिका को और व्यवस्थित करने के निर्देश आरआई को दिए। उन्होने कहा कि वॉकिंग पथ तैयार कराया जाए। जिससे सुबह और शाम को वॉक में निकलने वाले लोगों को और सुविधा मिल सके।