scriptब्यौहारी पूर्व रेंज से सोन नदी पार कर मैहर के मझटोलवा पहुंचा था पांच हाथियों का झुंड | Patrika News
शाहडोल

ब्यौहारी पूर्व रेंज से सोन नदी पार कर मैहर के मझटोलवा पहुंचा था पांच हाथियों का झुंड

फसलों को नुकसान पहुंचाने की वजह से किसानों में थी नाराजगी

शाहडोलNov 30, 2024 / 12:18 pm

Ramashankar mishra


संजय टाइगर रिजर्व और ब्योहारी बफर में पिछले कई दिनों से कर रहे विचरण
फसलों को नुकसान पहुंचाने की वजह से किसानों में थी नाराजगी, आखेटपुर में दिया था धरना
शहडोल. संजय टाइगर रिजर्व और ब्यौहारी बफर क्षेत्र में दीपावली के बाद से लगातार हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है। एक सप्ताह पूर्व ही यह झुंड उत्तर वनमंडल के पूर्व ब्यौहारी रेंज में पहुंचा था। हाथियों के लगातार मूवमेंट और किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाने की वजह से किसानों में आक्रोश देखने मिल रहा था। हाथियों के समुचित प्रबंधन को लेकर ग्रामीणों ने विरोध दर्ज कराते हुए धरना प्रदर्शन किया था। इस बीच बीती रात्रि सोन नदी पार कर मैहर जिले के रामनगर एरिया में पहुंचे हाथियों के झुंड में से एक की करंट के चपेट में आने से मौत हो गई है। बांधवगढ़ में हाल ही में हुई 10 हाथियों की मौत के बाद अब शहडोल की सीमा से लगे क्षेत्र में हाथी की मौत ने हाथियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।
20 से ’यादा हाथियों का झुंड
जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ से संजय टाइगर रिजर्व के रास्ते 20 से ’यादा हाथियों का झुंड ब्यौहारी बफर होने पहुंचा था। ब्यौहारी बफर से लगे गांव में यह किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे थे। बताया जा रहा है कि हाथियों का यह झुंड आगे बढ़ते हुए ब्यौहारी पूर्व रेंज के बुड़वा, मगरदहा पहुंच गया था। यहां पिछले चार पांच दिन से हाथियों का मूवमेंट बना हुआ था।
सोन नदी पार कर गए थे पांच हाथी
बताया जा रहा है हाथियों के इस झुंड में से 5 हाथी सोन नदी पार कर लगभग तीन किमी दूर ग्राम पंचायत मझटोलवा के कुंवारी कुआं गांव पहुंचा हुआ था। इसमें से एक हाथी ऊंपर से गुजर रही 11 हजार केव्ही विद्युत लाइन की चपेट में आ गया। हादसे में हाथी की मौके पर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वन विभाग के अमले को हाथियों के मूवमेंट की सूचना मिली थी और वन विभाग की टीम सर्चिंग भी कर रही थी। इस बीच यह घटना घटित हो गई है।
इनका कहना है
पांच हाथियों के ग्राम पंचायत मझटोलवा के गांव में मूवमेंट की सूचना थी। वन विभाग की टीम देर रात सर्चिंग भी कर रही थी। एक हाथी की करंट के चपेट में आने से मौत हुई है।
आरती सिंह, एसडीएम रामनगर

Hindi News / Shahdol / ब्यौहारी पूर्व रेंज से सोन नदी पार कर मैहर के मझटोलवा पहुंचा था पांच हाथियों का झुंड

ट्रेंडिंग वीडियो