script8500 हेक्टेयर कोदो-कुटकी का रकबा, किसान मोटे अनाज को दे रहे बढ़ावा | 8500 hectares of Kodo-Kutki area, farmers are promoting coarse grains | Patrika News
शाहडोल

8500 हेक्टेयर कोदो-कुटकी का रकबा, किसान मोटे अनाज को दे रहे बढ़ावा

खरीफ फसल के लिए अब तक 731 एमटी खाद का किया गया वितरण

शाहडोलJul 07, 2023 / 12:03 pm

shubham singh

8500 हेक्टेयर कोदो-कुटकी का रकबा, किसान मोटे अनाज को दे रहे बढ़ावा

8500 हेक्टेयर कोदो-कुटकी का रकबा, किसान मोटे अनाज को दे रहे बढ़ावा

शहडोल. जिले में इस वर्ष खरीफ की फसल 2 लाख 2 हजार हेक्टेयर में किए जाने की लक्ष्य रखा गया है। बारिश के बाद किसानों ने बोनी का कार्य शुरू भी कर दिया है। खरीफ फसल के लिए इस बार 16600 मैट्रिक टन खाद वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। विभाग ने अभी तक किसानों 731.35 मैट्रिक टन खाद का वितरण कर चुकी है। जिले में अब तक की स्थिति में 9937.75 मैट्रिक टन खाद का भंडारण है।
कमी न हो, इसलिए भेजा मांग पत्र
जिले में किसानों को खाद की कमी न हो इसके लिए विभाग ने पहले से ही मांग पत्र शासन को भेज दिया है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, खाद का वितरण भी शुरू कर दिया गया है।
किसानों को खाद की नहीं होगी कमी
कृषि विभाग से मिली जानकारी में बताया गया है किसानों को खरीफ की फसल के लिए खाद की कमी नहीं होगी है। समितियों में 4176.17 एमटी यूरिया, 3658.85 एमटी डीएपी, 1111.75 एमटी एनपीके के साथ ही 914.70 एमटी सुपर फस्फेट व 76.35 एमटी पोटाश का भंडारण है। इसके अलावा मांग पत्र भी भेजा गया है।

2.2 लाख हेक्टेयर से अधिक में होगी खेती
विभागीय जानकारी के अनुसार खरीफ फसल की खेती इस बार 2 लाख 2200 हेक्टेयर में किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें धान 1 लाख 45 हजार हेक्टेयर, मक्का 8250, सोयाबीन 9500, तिल 9000, उड़द 9000, अरहर 10500 हेक्टेयर, ज्वार 500, के साथ ही कोदो कुटकी की खेती 8500 हेक्टेयर मे की जाएगी।
यूरिया व डीएपी की खपत ज्यादा
फसल की अच्छी पैदावार के लिए किसान उर्वरक का इस्तेमाल करते हैं। धान व सोयाबीन में यूरिया व डीएपी का उपयोग ज्यादा किया जाता है। जिसके कारण इन उर्वरक की खपत अधिक होती है। जिले में किसानों को एनपीकेे खाद इस्तेमाल के बारे सही जानकारी नहीं होने से इसे लेने में दूरियां बनाते है। लेकिन कृषि विभाग डीएपी की जगह में एनपीके खाद का इस्तेमाल करने की जानकारी किसानों को बताकर खाद वितरण करती है।
जिले में खाद की यह है स्थिति
भंडारण
यूरिया
4176.17 एमटी.
सुपर फास्फेट
914.70 एमटी.
पोटाश
76.35 एमटी.
डीएपी
3658.85 एमटी.
एनपीके
1111.75 एमटी.
वितरण
731.35 एमटी.

खरीफ की फसल के लिए किसानों को उर्वरक की कमी नहीं होगी। समितियों के माध्यम से वितरण किया जा रहा है। शासन स्तर पर मांग पत्र भी भेजा गया है। किसानों को कमी न हो इसलिए मांग पत्र भी भेजा गया है।
अमर सिंह चौहान, उपसंचालक कृषि, शहडोल

Hindi News / Shahdol / 8500 हेक्टेयर कोदो-कुटकी का रकबा, किसान मोटे अनाज को दे रहे बढ़ावा

ट्रेंडिंग वीडियो