छ: माह पहले की थी धोखाधड़ी की शिकायत, थाने लाकर छोड़ दिया था
शहडोल. ब्यौहारी थाना क्षेत्र के वार्ड 1 मुदरिया में नपा कर्मी की आत्महत्या के मामले में नया मोड़ सामने आया है। जानकारी के अनुसार, नपा कर्मी अभिषेक सिंह निवासी वार्ड क्रमांक 1 मुंदरिया से बकहो के एक व्यक्ति ने शेयर मार्केट में पैसा लगाकर डबल करने का लालच देकर 10 लाख रुपए लिए थे। इसके बाद जब पैसे डबल नहीं हुए तो अभिषेक ने उस व्यक्ति से दिए हुए 10 लाख रुपए लौटाने को कहा, लेकिन वह पैसा नहीं लौटा रहा था। जब कई दिनों तक उसने पैसे नहीं लौटाए तो मृतक ने छह माह पहले इस बात की शिकायत थाने में की। इसके बाद पुलिस ने उस व्यक्ति को बकहो से गिरफ्तार कर ब्यौहारी थाना ले आई। थाने में पूछताछ करने के बाद पुलिस ने मृतक यह कहा कि वह उसका पैसा धीरे-धीरे लौटा देगा और उस व्यक्ति को छोड़ दिया था। आर्थिक तौर पर परेशान होने के बाद युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इधर, परिजन चुंगीनाका के पास शव वाहन रोकर युवक के विरुद्ध मामला दर्ज करने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे। परिजनों का कहना था कि मृतक को जो चेक दिया गया था बाउंस हो गया था। पैसे वापस नहीं मिलने पर काफी परेशान था। पुलिस ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद परिजन शव को घर ले जाने मान गए।
थाने में भी की थी शिकायत, समझाइश देकर छोड़ दिया था
नपा कर्मी अभिषेक सिंह निवासी वार्ड क्रमांक 1 मुंदरिया से बकहो के एक व्यक्ति ने शेयर मार्केट में पैसा लगाकर डबल करने का लालच देकर 10 लाख रुपए लिए थे। इसके बाद जब पैसे डबल नहीं हुए तो अभिषेक ने उस व्यक्ति से दिए हुए 10 लाख रुपए लौटाने को कहा, लेकिन वह पैसा नहीं लौटा रहा था। जब कई दिनों तक उसने पैसे नहीं लौटाए तो मृतक ने छह माह पहले इस बात की शिकायत थाने में की। इसके बाद पुलिस ने उस व्यक्ति को बकहो से गिरफ्तार कर ब्यौहारी थाना ले आई। थाने में पूछताछ करने के बाद पुलिस ने मृतक यह कहा कि वह उसका पैसा धीरे-धीरे लौटा देगा और उस व्यक्ति को छोड़ दिया।
वर्जन
परिजन शेयर मार्केट का पैसा वापस नहीं मिलने का आरोप लगा रहे हैं, मामले की जांच की जा रही है। बैंक स्टेटमेंट मंगाए गए हैं। जांच में दोषी पाए जाने पर मामला दर्ज किया जाएगा।
एमएल पड़वार, प्रभारी
Hindi News / Shahdol / शेयर मार्केट में पैसा डबल करने का लालच देकर लिए 10 लाख, परेशान नपा कर्मी ने की आत्महत्या