scriptMP POLICE: एसपी ऑफिस में भेज सकेंगे गुमनाम शिकायत, जांच के बाद होगी कार्रवाई | You can send anonymous complaint to SP office, action will be taken after investigation | Patrika News
सिवनी

MP POLICE: एसपी ऑफिस में भेज सकेंगे गुमनाम शिकायत, जांच के बाद होगी कार्रवाई

पुलिस की पहल, अब कोई भी कर सकेगा शिकायत, नहीं बतानी पड़ेगी पहचान

सिवनीNov 30, 2024 / 01:30 pm

ashish mishra


सिवनी. पुलिस को जनता का रक्षक और सेवक समझा जाता है। हालांकि जिस प्रकार एक मछली पूरे तालाब को गंदा कर देती है, उसी प्रकार पुलिस विभाग में भी कुछ चुनिंदा अधिकारियों-कर्मचारियों की वजह से पुलिस विभाग की छवि धूमिल होती है। जनता की समस्याओं को सुनने और समाधान करने के बजाए उनके साथ बदसलूकी करने की घटनाएं अक्सर सुनने को मिलती है। ऐसे में लोग पुलिस के पास जाने से कतराते हैं। शिकायत करने से परहेज करते हैं और इसी वजह से अपराधों में बढ़ोतरी होती है। इसे देखते हुए जिले के पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता ने पहल की है। अब मुख्यालय में स्थित पुलिस अधीक्षक ऑफिस(अम्बेडकर प्रतिमा के पास) के बाहर एक शिकायत पेटिका लगाई जाएगी। इस पेटिका में कोई भी व्यक्ति अपराध और पुलिस से संबंधित शिकायत पत्र के माध्यम से कर सकता है। बड़ी बात यह है कि पत्र में शिकायतकर्ता को अपना नाम, मोबाइल नंबर एवं पता लिखने की जरूरत नहीं है। यानी इस शिकायत पेटिका में गुमनाम शिकायत की जा सकती है।
एसपी के पास होगी ताले की चाबी
शिकायत पेटिका में एक ताला भी लगाया जाएगा, जिससे इसे कोई और खोल न पाए। ताले की चाबी एसपी खुद अपने पास रखेंगे। वे हर दिन इस पेटिका को खोलेंगे और उसमें रखे शिकायत पत्र को पढकऱ वास्तविकता की जांच कराएंगे। अगर शिकायत सही पाई गई तो फिर कार्रवाई की जाएगी।
इनका कहना है…
कई बार ऐसा होता है कि लोग किसी वजह से पुलिस के पास शिकायत नहीं कर पाते हैं। ऐसे में अपराध घटित हो जाता है। समय रहते अगर पुलिस को अपराध के बारे में पता चल जाएगा तो अपराध को रोकने में काफी मदद मिलेगी। इस वजह से शिकायत पेटिका लगाने की पहल की गई है। इसमें कोई भी व्यक्ति बिना अपनी जानकारी दिए शिकायत पत्र डाल सकता है।
सुनील मेहता, एसपी, सिवनी

Hindi News / Seoni / MP POLICE: एसपी ऑफिस में भेज सकेंगे गुमनाम शिकायत, जांच के बाद होगी कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो