
मथुरा सांसद हेमा मालिनी से हुई चर्चा।
सिवनी. सिवनी-बालाघाट संसदीय क्षेत्र की नवनिर्वाचित सांसद भारती पारधी पहली बार शुक्रवार को संसद भवन दिल्ली पहुंचीं। उन्होंने भावुक होकर इसे ऐतिहासिक पल बताते हुए कहा कि यह मेरा सौभाग्य है, जो लोकतंत्र के मंदिर तक पहुंचने का अवसर पाया। उन्होंने संसदीय क्षेत्र के लोगों से कहा कि जिन विश्वास के साथ आशीर्वाद दिया है, उसे पूरा करने वे हरसंभव प्रयास करेंगी।
इस दौरान उनकी मुलाकात मथुरा की सांसद व अभिनेत्री हेमा मालिनी, मंडी सांसद व अभिनेत्री कंगना रनौत के अलावा एमपी भवन दिल्ली में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा व मध्यप्रदेश के अन्य सभी नवनिर्वाचित सांसदों से मुलाकात व चर्चा हुई। सांसद पारधी ने कहा कि लगातार तीसरी बार एनडीए के नेता के रूप में नरेंद्र मोदी का चयन हुआ है। अब तीसरी बार उनके प्रधानमंत्री बनने पर लोकसभा क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी।
संबंधित विषय:
Published on:
08 Jun 2024 06:13 pm

बड़ी खबरें
View Allसिवनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
