सिवनी. केवलारी वन परिक्षेत्र में पेड़ों में हैमर लगाने एवं वनों की अवैध कटे पेड़ों की लकडिय़ों को छुपाया जा रहा है। वनों के अंदर सुखी पड़ी नालियों में बड़ी संख्या में सागौन की सिल्ली पाई गई है। हालांकि अधिकारी इसे पुराने पेड़ों की कटाई बता रहे हैं। दूसरी तरफ यह भी कहा जा रहा है कि भोपाल और सिवनी के अधिकारियों द्वारा जांच की जा रही है। जबकि स्थानीय वासियों का कहना है कि वनों में अवैध कटाई हो रही है। जब वन परिक्षेत्र में लोगों ने जाकर देखा तो वनों में अवैध कटाई में कूप बनाकर जलाने का भी प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि अभी भी तस्कर लगातार जंगलों से आधी रात में गाड़ी भर के सागौन की तस्करी कर रहे हैं। बताया जाता है कि वन परिक्षेत्र में सागौन की अवैध कटाई एवं तस्करी में हैदराबाद, नागपुर का भी कनेक्शन है। स्थानीय साठगांठ से मामूली दामों पर सागौन खरीदकर दूसरे राज्यों में महंगे दामों में बेचा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि सागौन की अवैध तस्करी के मामले को लेकर बीते दिनों शिकायत भी की जा चुकी है। शिकायतकर्ताओं ने प्रमाण के साथ शिकायत की, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हुई। पेड़ों की अवैध कटाई से ऐसे में जंगल खत्म हो रहा है। इस संबंध में केवलारी वन परिक्षेत्र अनु. अधिकारी अमित सोनी ने बताया कि वन परिक्षेत्र में मुस्तैदी बढ़ा दी गई है। जांच अभी चल रही है। जिला स्तर से लेकर प्रादेशिक स्तर तक जांच होगी।
Hindi News / Seoni / नालियों में सागौन की सिल्ली, अधिकारी बता रहे पुराने पेड़ों की कटाई