सिवनी

निजी कम्पनी में काम कर रहे अधीक्षक, प्राचार्य, शिक्षक

– राज्य कर्मचारी संघ ने जताई आपत्ति, घंसौर का चुनाव निरस्त

सिवनीDec 30, 2024 / 07:05 pm

sunil vanderwar

आदिवासी विकास विभाग

सिवनी. शासन-प्रशासन के निर्देशों का उल्लंघन कर जिले के विभिन्न शासकीय विभागों के कई अधिकारी-कर्मचारी प्राइवेट कम्पनियों से जुडकऱ उनके उत्पाद का बिक्रय, बीमा, कारोबार आदि कार्य कर रहे हैं। नियम अनुसार शासकीय कर्मियों को कोई भी अन्य कार्य शुरु करने से पूर्व विभाग से विधिवत अनुमति लेनी होती है, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। इसी का नतीजा है कि शासकीय सेवा के वेतन के अतिरिक्त लाभ कमाने के लिए शासकीय कर्मी विभिन्न प्राइवेट कम्पनियों से जुड़ रहे हैं।
ऐसी स्थिति न सिर्फ शहरी इलाकों में है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्र में भी लगातार शासकीय कर्मी प्राइवेट कम्पनी से स्वयं अथवा अपने परिवारजनों के नाम पर आईडी बनाकर जुड़ रहे हैं। जिला मुख्यालय से लेकर बरघाट, केवलारी, लखनादौन, घंसौर, कुरई, छपारा, धनौरा क्षेत्र में ये कर्मचारी जगह-जगह आमजनों के बीच उत्पाद बेचते या अपने प्राइवेट काम का प्रचार करते नजर आ रहे हैं।

कम्पनी की बैठक में जुटे कर्मचारी, हुआ हंगामा
हाल ही के दिनों में घंसौर विकासखण्ड में एक प्राइवेट कम्पनी की बैठक में काफी संख्या में आदिवासी विकास विभाग के छात्रावास अधीक्षक, प्राचार्य व शिक्षक एकत्रित हुए थे। कम्पनी की बैठक के बाद इन कर्मचारियों ने राज्य कर्मचारी संघ का चुनाव करते हुए अध्यक्ष भी तय कर लिया। जबकि इसके लिए विधिवत ब्लॉक संयोजक की उपस्थिति होना था। गठन किए जाने की खबर जब राज्य कर्मचारी संघ को चली तो संघ के संयोजक और अन्य सदस्यों ने विरोध जाहिर किया। कहा कि प्राइवेट कम्पनी की बैठक में संघ की ब्लॉक इकाई का गठन सरासर अनुचित है। संयोजक ने तत्काल चुनाव निरस्त करने की घोषणा की और हिदायत दी कि अपने प्राइवेट कार्यों को संगठन से अलग ही रखा जाए तो बेहतर है।

राज्य कर्मचारी संघ घंसौर का चुनाव निरस्त
मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ घंसौर का चुनाव निरस्त कर दिए जाने की जानकारी ब्लॉक संयोजक मनीष मिश्रा ने दी। कहा कि जिला संयोजक ने विगत दिनों चुनाव के लिए ब्लॉक संयोजक की जिम्मेदारी दी थी। जिन्हें सभी विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को साथ लेकर संघ का गठन किया जाना था, परंतु कूट रचित तरीके से आरसीएम की बैठक आयोजित कर संघ से संबंध नहीं रखने वाले लोगों ने बिना संयोजक की सहमति के गठन कर लिया। जिसमें अन्य विभागों को भी दरकिनार किया गया। गठन में नियमों व निर्देशों की अवहेलना की गई है, क्योंकि गठन की अधिसूचना संयोजक द्वारा जारी नहीं की गई थी।

दबाव डालकर बेचते हैं सामान
बताया गया कि आदिवासी विकास विभाग के पूर्व सहायक आयुक्त अमरसिंह उइके के कार्यकाल में काफी तादाद में आदिवासी अंचल के छात्रावास अधीक्षक, स्कूल प्राचार्य और शिक्षक प्राइवेट कम्पनी से जुड़े थे और साबुन, क्रीम, सेम्पू आदि घरेलू उपयोग का सामान खरीदने के लिए कहा जाता था। अधिकारी की बात को कर्मचारी न चाहकर भी मानने को विवश होते थे। उइके के जाने के बाद भी यह सिलसिला खत्म नहीं हुआ है। अब भी काफी संख्या में कर्मचारी प्राइवेट कम्पनी के उत्पाद बेचकर फायदा ले रहे हैं।

शिक्षा विभाग की कार्रवाई अधर में
शिक्षा विभाग के कई शिक्षक पढ़ाई की ओर कम, प्राइवेट कम्पनी के उत्पाद बेचने में ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। इसकी शिकायतें और प्रमाण बीते चार साल से जिला शिक्षा अधिकारी को कई बार दिए गए हैं, लेकिन कार्रवाई अब तक शून्य है। सिवनी विकासखंड के मेहरापिपरिया के एक शिक्षक की सप्रमाण शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को एक साल पहले दी गई थी, लेकिन अब तक कार्रवाई शून्य है। जानकारी लेने पर बताया गया कि प्रकरण की फाइल कार्रवाई के लिए संयुक्त संचालक जबलपुर को भेजी गई है। लेकिन वहां से अब तक कार्रवाई किए जाने की सूचना अप्राप्त है।

#Mahakumbh2025 में अब तक

Mahakumbh 2025: यात्रियों के लिए रेलवे ने बनाए हॉस्पिटल, मिलेगी मेडिकल संबंधित सारी सेवाएं 

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में लगाने जा रहे डुबकी तो इस खबर को जरूर क्लिक करें, ट्रेन टाइमिंग, मुख्य स्नान से लेकर मिलेगी यहां सारी जानकारियां

Mahakumbh Tent City Booking: फाइव स्टार होटलों को मात दे रहे महाकुंभ के टेंट, किराया सुन उड़ेंगे होश, जानिए ऐसा क्या है खास

महाकुंभ का आधिकारिक ‘X’ अकाउंट सस्पेंड, जानें मेलाधिकारी ने क्या कहा 

Mahakumbh 2025:देश भर की राष्ट्रीय स्मारकों पर दिखेगी महाकुंभ की झलक, एएसआई ने की तैयारी

Mahakumbh 2025: किसी 5 स्टार होटल से कम नहीं है महाकुंभ के इन कॉटेज की व्यवस्था !

Mahakumbh 2025: आनंद महिंद्रा ने ताजा की 1977 के महाकुंभ की यादें, फिल्म बनाने आये थे उद्योगपति महिंद्रा 

Mahakumbh First Shahi Snan 2025: इस योग में करें महाकुंभ का पहला शाही स्नान, तभी मिलेगा पुण्यफल

Maha Kumbh जाने वालों के लिए जरुरी खबर, सिर्फ 60 रुपए में पहुंचे संगम, ज्यादा वसूला तो होगी कार्रवाई

Mahakumbh 2025: चैबीसों घंटे जगमग रहेगा महाकुंभ क्षेत्र, 400 करोड़ रुपये की लागत से होगी बिजली सप्लाई 

Hindi News / Seoni / निजी कम्पनी में काम कर रहे अधीक्षक, प्राचार्य, शिक्षक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.