25 अगस्त को पांढुर्ना जिले के सौंसर में स्थित रेलवे ब्रिज नंबर-94 में दरार आ गई थी। दरार इतनी बड़ी थी कि उसे कुछ घंटों में ठीक नहीं किया जा सकता था। बताया जाता है कि उससे पहले भी अधिकारियों को ब्रिज में हल्की दरार दिखाई दी थी, लेकिन उसे नजर अंदाज किया गया। परिणाम यह रहा कि 25 अगस्त को ब्रिज में बहुत अधिक दरार आ गई। ट्रैक को सस्पेंड कर ब्रिज से होकर गुजरने वाली ट्रेनों को निरस्त या फिर रूट डायवर्ट कर दिया गया। तब से शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस छिंदवाड़ा पहुंचने के बाद डायवर्ट मार्ग से परिचालित हो रही है। वहीं रीवा-इतवारी एक्सप्रेस निरस्त चल रही है।
बताया जाता है कि पुराने ब्रिज में दरार आने की वजह भारी-भरकम मालगाडिय़ों का दबाव था। ब्रिज की क्वालिटी खराब थी और वह दो वर्ष भी टीक नहीं सकी। ऐसे में रेलवे के कार्यों पर भी बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। इसे देखते हुए रेलवे इस बार कोई भी कमी नहीं छोड़ता चाहता। इसके लिए मिट्टी के नमूने भी भेजे गए हैं। नया ब्रिज पहले की अपेक्षा बड़ा और लंबा होगा। इसकी क्वालिटी भी उच्च स्तर की होगी।
नया रेलवे ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। इसलिए फरवरी तक शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी। वहीं 1 फरवरी 2025 तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस(इतवारी)-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
दिलीप सिंह, सीनियर डीसीएम, दमपूरे, नागपुर मंडल