सिवनी

बाघ की हड्डी और हिरन के सींग को बेचने खवासा पहुंचा महाराष्ट्र का आरोपी गिरफ्तार

दक्षिण वनमंडल, एसटीएफ व वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो की संयुक्त टीम की कार्रवाई

सिवनीAug 26, 2021 / 12:25 pm

akhilesh thakur

बाघ की हड्डी और हिरन के सींग को बेचने खवासा पहुंचा महाराष्ट्र का आरोपी गिरफ्तार,बाघ की हड्डी और हिरन के सींग को बेचने खवासा पहुंचा महाराष्ट्र का आरोपी गिरफ्तार,बाघ की हड्डी और हिरन के सींग को बेचने खवासा पहुंचा महाराष्ट्र का आरोपी गिरफ्तार,बाघ की हड्डी और हिरन के सींग को बेचने खवासा पहुंचा महाराष्ट्र का आरोपी गिरफ्तार,बाघ की हड्डी और हिरन के सींग को बेचने खवासा पहुंचा महाराष्ट्र का आरोपी गिरफ्तार

सिवनी. दक्षिण वनमंडल क्षेत्र के ग्राम खवासा से मंगलवार की रात महाराष्ट्र निवासी एक आरोपी वन महकमे की संयुक्त टीम के हत्थे चढ़ गया। उसके पास से टीम को बाघ की हड्डी और हिरन के सींग मिले हें। टीम ने उसको जब्त करने के साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी उसे बेचने की फिराक में था। उसी समय टीम ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया।
सामान्य वनमंडल के अधिकारियों और कर्मचारियों के अलावा एसटीएफ व वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की है। दक्षिण सामान्य वनमंडल के उप वनमंडलाधिकारी कुरई एसके जौहरी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर दक्षिण वनमंडल के उपवनमंडल कुरई अंतर्गत ग्राम खवासा में मंगलवार की रात दबिश देकर महाराष्ट्र निवासी बालचंद बरकड़े को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से टीम को बाघ की हड्डी, हिरन की सींग जब्त की गई है। बताया कि संयुक्त टीम आरोपित से पूछताछ कर रही है। आरोपित बाघ की हड्डियों को बेचने के फिराक में था।
बाक्स –
कहां किया बाघ व हिरन का शिकार
आरोपी ने बाघ व हिरन का शिकार कहां किया है। उनके अन्य अंगो का क्या किया है? इसकी भी जांच की जा रही है। आरोपी से टीम के सदस्य अलग-अलग पूछताछ कर रहे हैं। हालांकि अभी तक टीम को शिकार कहां किया है? इस मामले में कोई सफलता नहीं मिल पाई है।

Hindi News / Seoni / बाघ की हड्डी और हिरन के सींग को बेचने खवासा पहुंचा महाराष्ट्र का आरोपी गिरफ्तार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.