नगरपालिका स्वास्थ्य सभापति ने कहा कि राजनैतिक, धार्मिक जुलूस के कारण बार-बार बस स्टेंड से लेकर छिन्दवाड़ा चौक तक यातायात जाम की स्थिति बन जाती है। नगझर से लेकर खैरीटेक तक नगर के बाहर जिस चौड़ाई से सडक़ बन रही है उतनी ही चौड़ाई की सडक़ नगर के मध्य बननी चाहिए। नगर के अंदर सडक़ के साथ-साथ विभिन्न स्थानों पर नालों की भी आवश्यकता है। उर्दू स्कूल से लेकर चिल्लर सब्जी मंडी, बुधवारी ईदगाह मस्जिद के सामने तक का नाला एवं पुलिया बनना जरूरी हो गया है। यह पुलिया वर्षों पुरानी है, इस से पानी बहुत ही कम मात्रा में निकल पाता है। जिस तरह से बस स्टेंड के पम्प के सामने पुलिया का निर्माण किया गया है, उसी तरह इस पुलिया का यहां भी निर्माण होना चाहिए। पुलिया सकरी होने के कारण अति वर्षा में संजय वार्ड, अशोक वार्ड से आने वाला पानी बुधवारी बाजार क्षेत्र में भर जाता है, यह समस्या पिछले कई वर्षो से बनी हुई है।
एमपीआरडीसी के पास नहीं बजट
नगरपालिका परिषद के पार्षदों ने कलेक्टर संस्कृति जैन से इस संबंध में चर्चा की थी। कलेक्टर ने एमपीआरडीसी के अधिकारियों के साथ नगरपालिका अध्यक्ष शफीक खान, पार्षद एवं उपयंत्री के साथ बैठक कराया। बैठक में एमपीआरडीसी के अधिकारियों का स्पष्ट कहना था कि सिवनी नगर के अंदर सडक़ की चौड़ाई के लिए नाली-पुलिया या कोई अतिरिक्त कार्य के लिए बजट नहीं है। हम सिर्फ नगर के अंदर जितनी चौड़ाई पर डामरीकरण है केवल उस पर ही डामरीकरण कर सकते हंै।
नगर पालिका के पास नहीं फंड
सभापति अकील का कहना है कि सिवनी नगरपालिका परिषद इस मार्ग पर अतिरिक्त कोई कार्य इसलिए नहीं करा पा रही है कि नगरीय प्रशासन से मिलने वाले फंड, मूलभूत, राज्यवित्त, 15वे वित्त, सडक़ मरम्मत में कटौती कर दी गई है। इस कारण नगरपालिका की आर्थिक स्थिति गड़बड़ा गई है। खैरी से नगझर निर्माणाधीन सडक़ के साथ नगरपालिका क्षेत्र के अंदर सडक़ की चौड़ाई ब?ा दी जाती तो उक्त नाले-पुलिया का काम हो जाता तो सिवनी के लोगो को बहुत हद तक मार्ग अवरूद्ध होने से मुक्ति मिल जाती एवं बुधवारी बाजार क्षेत्र में जल भराव की स्थिति नही बनती।
सांसद-विधायक से मांगी मदद
सिवनी नगर में बढ़ती जनसंख्या और वाहनों की वृद्धि को ध्यान में रखते हुए सिवनी-बालाघाट सांसद भारती पारधी एवं सिवनी विधायक दिनेश राय से नगर पालिका के स्वास्थ्य सभापति व अन्य पार्षदों ने कहा है कि नगरपालिका सिवनी क्षेत्र के ईश्वर नगर से लेकर छिन्दवाड़ा चौक तक मार्ग के चौड़ीकरण के साथ ही नाली एवं पुलिया निर्माण के अतिरिक्त कार्य के लिए राज्य शासन से अतिशीघ्र राशि दिलाने में सहयोगी बनें, ताकि निर्माणाधीन सडक़ के साथ ही सिवनी नगर की सडक़ का चौड़ीकरण एवं नाली-पुलिया का कार्य पूर्ण हो सकें।
सिवनी नगर में बढ़ती जनसंख्या और वाहनों की वृद्धि को ध्यान में रखते हुए सिवनी-बालाघाट सांसद भारती पारधी एवं सिवनी विधायक दिनेश राय से नगर पालिका के स्वास्थ्य सभापति व अन्य पार्षदों ने कहा है कि नगरपालिका सिवनी क्षेत्र के ईश्वर नगर से लेकर छिन्दवाड़ा चौक तक मार्ग के चौड़ीकरण के साथ ही नाली एवं पुलिया निर्माण के अतिरिक्त कार्य के लिए राज्य शासन से अतिशीघ्र राशि दिलाने में सहयोगी बनें, ताकि निर्माणाधीन सडक़ के साथ ही सिवनी नगर की सडक़ का चौड़ीकरण एवं नाली-पुलिया का कार्य पूर्ण हो सकें।