एसपी ने बताया कि दूसरे गिरोह में दो नाबालिग शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व में थाना कोतवाली अंतर्गत बाइक चोरी का खुलासा किया गया था। इसमें दो नाबालिग ने बाइक चोरी की थी। जिनके विरूद्ध प्रकरण विचाराधीन है। इसी में से एक नाबालिग ने पुन: एक अन्य नाबालिग के साथ थाना कोतवाली क्षेत्र में दो जनवरी को रेलवे स्टेशन के सामने से स्कूटी चोरी की थी। दोनों नाबालिग से पूछताछ करने पर उन्होंने नैनपुर, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर एवं नागपुर से 14 वाहन चोरी करना स्वीकारा है। एक नाबालिग के मकान के पास से चार वाहन एवं दूसरे के घर के पीछे रेलवे पटरी के पास से 10 वाहन जब्त किया गया। दोनों नाबालिग ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उन्होंने चोरी के वाहनों को बेचने का प्रयास किया था, लेकिन कोई खरीद नहीं रहा था।
आरोपी रंजीत वर्मा छिंदवाड़ा जिले के चौरई थाने में धारा 376 के प्रकरण में सजायाप्ता था जो नरसिंरपुर जेल में निरूद्ध था। आरोपी पैरोल पर छूटने पर अपने दोस्त दीपक वर्मा के साथ वाहन चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया करता था।