सिवनी

महामाया वार्ड में सरस्वती स्कूल से परतापुर मार्ग तक सीसी रोड को वित्तीय स्वीकृति

पीआईसी की बैठक में 17 प्रस्तावों पर लगी मुहर

सिवनीJan 25, 2025 / 02:44 pm

ashish mishra

सिवनी. नगर पालिका की प्रेसीडेंट इन कौंसिल(पीआईसी) की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई। बैठक में 17 बिन्दु रखे गए। सभी सदस्यों ने सहमति से सभी प्रस्तावों पर मुहर लगाई। बैठक में शासकीय एवं अशासकीय कामकाजी महिला वसतिगृह की नियमावली की कण्डिका के बिन्दु क्रमांक-चार के अनुसार वसतिगृह निवास हेतु शुल्क का निर्धारण किए जाने के संबंध में विचार कर निर्णय लिया गया। वहीं स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत पांच नग टिप्पर क्रय किए जाने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई। वहीं दिव्यांगों की भर्ती किए जाने के संबंध में भी विचार कर निर्णय लिया गया कि एक पद भृत्य व चार पद पर सफाई संरक्षक रखे जाएंगे। वहीं स्वच्छता सहायक के सात पदों पर ई-गवर्नेन्स अधिकारी एक पद पर एवं चार्टड अकाउंटेंट एक पद पर संविदा से भर्ती किए जाएंगे। वहीं अकबर वार्ड में मान्या ऑटोडील से रॉयल लॉन के बाजू तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अलावा महामाया वार्ड में सरस्वती स्कूल से परतापुर मुख्य मार्ग तक सीसी रोड निर्माण कार्य की वित्तीय स्वीकृति भी प्रदान की गई। बैठक में नपा अध्यक्ष शफीक खान, सीएमओ सहित सदस्य मौजूद रहे।
कम्पोस्टिंग प्लांट के निर्माण को भी स्वीकृति
बैठक में शासन के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत एमआरएम, कम्पोस्टिंग प्लांट के निर्माण, सुदृढ़ीकरण कार्ययोजना के संबंध में विचार कर निर्णय लिया गया। इसके अलावा मुख्यमंत्री नगरीय क्षेत्र अधोसंरचना निर्माण योजना अन्तर्गत संशोधित कार्ययोजना के अनुसार महारानी लक्ष्मीबाई वार्ड स्थित कंपनी गार्डन का निर्माण कार्य कराए जाने की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अलावा कायाकल्प अभियान के तहत सडक़ों के सुदृढ़ीकरण, डामरीकरण कार्य हेतु प्राप्त तकनीकी स्वीकृति प्रपत्र में हुई त्रुटि का सुधार कार्य किया गया।
सडक़ों के डायरीकरण को लेकर हुआ निर्णय
बैठक में वार्ड पार्षदों की मांग के अनुसार कायाकल्प अभियान के अंतर्गत स्वीकृत सडक़ों के स्थान पर वार्ड की अन्य सडक़ों का सुदृढ़ीकरण, डामरीकरण कार्य कराए जाने के संबंध में निर्णय लिया गया। वहीं ठेकेदार के मांग के अनुसार ग्राम छिडिय़ा पलारी स्थित टिचिंग ग्राउंड बाउंड्रीवॉल निर्माण कार्य की समयावधि बढ़ाने को लेकर भी निर्णय लिया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि वित्तीय वर्ष २०२५-२६ में १२ माह की अवधि के लिए अस्थाई दखल फीस वसूली, प्राइवेट बस स्टैंड पार्किंग वसूली हेतू निविदा आमंत्रित किया जाएगा। बैठक में नगरीय प्रशासन भोपाल द्वारा दिए गए निर्देशानुसार नपा सिवनी में पदस्थ पम्प अटेडेंट रामनंदन सिंह बघेल के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई किए जाने के संबंध में चर्चा कर निर्णय लिया गया।

Hindi News / Seoni / महामाया वार्ड में सरस्वती स्कूल से परतापुर मार्ग तक सीसी रोड को वित्तीय स्वीकृति

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.