सिवनी. शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में सोमवार रात से शुरु हुई भारी बारिश का सिलसिला बुधवार को थम गया। इससे लोगों ने राहत की सांस ली। शहर के विवेकानंद वार्ड, तिलक वार्ड में किसी तरह से पानी उतर गया। जिससे स्थिति सामान्य हो गई। हालांकि मंगलवार को इन दोनों ही वार्ड में कमर तक लगे पानी का जिम्मेदार नगर पालिका ही दिख रही है। नाले की सफाई को लेकर अधिकारियों ने जमकर लापरवाही बरती। स्थानीय वासियों का कहना है कि नगर पालिका बारिश से पहले वार्डों में जल निकासी की व्यवस्था कर लेती तो कमर तक पानी नहीं लगता। हालांकि रहवासियों के दो दिनों तक जूझने के बाद बुधवार को नपा ने वार्ड में जल निकासी की व्यवस्था बनाई।