बता दें कि, चोरी और सनसनीखज हत्याकांड का ये मामला जिले के अंतर्गत आने वाले आष्टा थाना इलाके के गुराडिया रूपचंद गांव का है। बदमाशों ने खेत पर काम कर रही अकेली बुजुर्ग महिला के पैरों से चांदी की कड़ी निकालने के लिए पहले गला दबाकर उसकी हत्या की, फिर उसके दोनों पैर काटकर चांदी के कड़े चुरा लिए।
यह भी पढ़ें- सागर SP विकास सहवाल की कार और ट्रैक्टर की जोरदार भिड़ंत, बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ वाहन खेत के पास नाले में मिला बुजुर्ग महिला का शव
मामले की जांच में जुटी आष्टा पुलिस ने बताया कि गुराडिया रूपचंद में रहने वाली 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला मोतन बाई पत्नी हमीर सिंह मालवीय रोजाना की तरह शुक्रवार दोपहर 12 बजे अपने खेत पर गई थी। अपनी दिन चर्या के अनुसार, वो हर रोज 4 से 5 बजे के बीच घर लौट आती थीं, लेकिन शुक्रवार देर शाम तक जब वो घर नहीं लौटी तो परिजन ने उनकी तलाश शुरू की। इस दौरान खेत के नजदीक नाले के पास महिला का शव पड़ा मिला, जिसके पैरों के पंजे कटे हुए थे। महिला का शव मिलने के बाद गांव में सनसनी फैल गई।
यह भी पढ़ें- चमचमाती कार से उतरा युवक और बीच चौराहे पर की ऐसी शर्मनाक हरकत, वीडियो वायरल पंजे काटकर कड़े चुरा ले गए बदमाश
मामले को लेकर बुजुर्ग महिला के परिजन का कहना है कि उनके पैरों के पंजे कटे थे और चांदी के जो कड़े वो पहनती थीं, वो भी गायब थे। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रविंद्र यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं, मामले को लेकर एसडीओपी आकाश अमलकर का कहना है कि शव को देखते हुए लग रहा है कि अज्ञात आरोपियों ने पहले बुजुर्ग महिला का गला दबाकर उसकी हत्या की, फिर दोनों पैर काटकर चांदी के आभूषण चुराए हैं। घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। फिलहाल, मामले की जांच शुरु कर दी गई है।
बेटा बोला- मां बिना चश्मे के कहीं नहीं जाती थी
थाना प्रभारी ने बताया कि गांव में घर से डेढ़ किलोमीटर दूर महिला का खेत है। शाम करीब 5 बजे तक घर नहीं लौटी, तो बेटा देखने के लिए खेत पर पहुंचा। जब मां नहीं दिखी, खटिया पर मां का चश्मा पड़ा था। बिना चश्मे के मां कहीं नहीं जाती। ऐसे में उसे चिंता हुई और उसने मां को तलाशना शुरू किया। बेटा ढूंढते ढूंढते खेत के पास ही स्थित एक नाले के पास पहुंचा तो वहां उसे अपनी बुजुर्ग मां की लाश पड़ी मिली। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला के 4 बेटे हैं।