जानकारी के अनुसार आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने सीहोर जिले के भाजपा नेता जसपाल सिंह अरोरा को फोन कर जान से मारने की धमकी दी है, भाजपा नेता अरोरा ने इस मामले की शिकायत करते हुए पुलिस अधीक्षक को बताया कि आतंकवादी का फोन मंगलवार शाम करीब ०७.३० बजे आया था, जिसमें उसने कहा कि तुझे और तेरे प्रधानमंत्री मोदी को भी मार देंगे। भाजपा नेता को मिली इस धमकी के बाद से वे डरे हुए हैं।
आपको बतादें कि इसी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कुछ समय पहले ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जूता फेंककर मारने पर २५ हजार डालर के इनाम की घोषणा की थी। अब भाजपा नेता को मारने की धमकी दी है।
नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष हैं भाजपा नेता
सीहोर के भाजपा नेता नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा हैं, जिन्होंने घोषणा की है कि जो आतंकी पन्नू का सिर काटकर लाएगा उसे १० करोड़ रुपए का इनाम दिया जाएगा।
?आतंकवादी पन्नू ने सिकलीगर और सिख समाज के लोगों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जूता फेंकने का चैलेंज किया था। इसके लिए उसने 25 हजार डॉलर का इनाम देने की घोषणा की थी। पन्नू की घोषणा के एक दिन बाद 25 दिसंबर को सीहोर जिला पंचायत व नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा ने ऐलान कि जो पन्नू का सिर काटकर लाकर देगा, उसे 10 करोड़ रुपए का इनाम मिलेगा। बताया जा रहा है कि अरोरा ने कहा था कि पन्नू जैसा आतंकवादी सिख नहीं हो सकता है, इसे पकडऩे में मदद करें, ये कहीं भी नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचना दें, भाजपा नेता के इस बयान के तुरंत बाद ही फोन पर धमकी मिली है, जिसकी शिकायत अरोरा ने एएसपी गीतेश गर्ग से की है।