scriptकिसानों ने बताई समस्या तो आधी रात खराब फसल लेकर कलेक्टर से मिलने पहुंच गए शिवराज, कहा- मुआवजा दो | shivraj singh chauhan: Ex Cm reached late night to collectorate | Patrika News
सीहोर

किसानों ने बताई समस्या तो आधी रात खराब फसल लेकर कलेक्टर से मिलने पहुंच गए शिवराज, कहा- मुआवजा दो

मध्यप्रदेश में भारी बारिश के कारण फसल का नुकसान हुआ है।

सीहोरAug 23, 2019 / 10:22 am

Pawan Tiwari

shivraj singh chauhan

किसानों ने बताई समस्या तो आधी रात खराब फसल लेकर कलेक्टर से मिलने पहुंच गए शिवराज, कहा- मुआवजा दो

सीहोर. मध्यप्रदेश के कई जिलों में आई बाढ़ के कारण किसानों की फसलों का भारी नुकसान हुआ। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में बारिश के कारण सोयाबीन की फसल का सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। सीहोर के किसानों ने गुरुवार को पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की और अपनी समस्या बताई। किसानों की समस्या सुनने के बाद शिवराज ने उन्हें उचित मुआवजा दिलाने की भरोसा दिया। उसके बाद खराब फसल को लेकर शिवराज सिंह चौहान कलेक्ट्रट पहुंचे और सर्वे कराने की मांग की।
शीघ्र हो सर्वे
शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर कलेक्टर से मिलकर सीहोर जिले में सोयाबीन की फसल नुकसान के संबंध में ज्ञापन देकर शीघ्र सर्वे कराकर उचित मुआवजे की व्यवस्था की मांग की। शिवराज ने कहा- मैंने किसानों की लड़ाई लड़ने का फैसला किया है। मैं आपके हक की लड़ाई आपके साथ मिलकर लड़ूंगा और हम मिलकर कोशिश करेंगे कि सरकार झुके और किसानों को उनका जायज़ हक दे। मुझे इसमें आपका सहयोग चाहिए। किसानों की फसलों का जो नुकसान हुआ है, उसका सर्वे करके सरकार तुरंत राहत और मुआवजा दे। साथ ही फसल जीवन बीमा की जो राशि है, वह भी प्रशासन दिलवाने की पहल करे।
सोशल माडिया में भेजें विवरण
शिवराज सिंह चौहान ने किसानों से कहा- मुझे पता चला है कि पूरे प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर कहीं अफलन, कहीं अतिवृष्टि तो कहीं अनावृष्टि के कारण फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। मेरा आपसे आग्रह है कि अगर आपकी फसल को नुकसान पहुंचा हो तो पूरे विवरण के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से मुझे भेजिए। मैंने किसानों की लड़ाई लड़ने का फैसला किया है और उनका हक दिलाकर रहूंगा।
https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1164588380723671040?ref_src=twsrc%5Etfw
मुख्यमंत्री से करूंगा बात
शिवराज सिंह ने कहा- सीहोर में बाढ़ आई थी और इसमें कई घर तबाह हो गये थे। सरकार ने 5 हज़ार रुपये राहत राशि देने की घोषणा की है, जो ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। मैं मुख्यमंत्री जी से बात करूंगा कि गरीबों को उचित मुआवजा दिया जाये ताकि वे अपने घरों को ठीक कर उसमें वापस जा सकें। कमलनाथ सरकार के मंत्री किसानों की समस्याओं पर सिर्फ औपचारिकता कर रहे हैं, फिर कैबिन में बैठकर बयानबाज़ी। एक भी अफसर फसलें देखने नहीं गया। पहले एक बार किसानों के खेतों में उतरें, माटी में अपने पैर सनाएं, फसलों में हाथ लगाएं, तब पता चलेगा किसान का दुःख-दर्द व पीड़ा क्या होती है।

Hindi News / Sehore / किसानों ने बताई समस्या तो आधी रात खराब फसल लेकर कलेक्टर से मिलने पहुंच गए शिवराज, कहा- मुआवजा दो

ट्रेंडिंग वीडियो