scriptघर से परीक्षा पेपर बेच रहा था स्कूल शिक्षक, छात्र से डीलिंग करते हुए ऑडियो वायरल | School teacher selling exam paper from home audio viral | Patrika News
सीहोर

घर से परीक्षा पेपर बेच रहा था स्कूल शिक्षक, छात्र से डीलिंग करते हुए ऑडियो वायरल

एक्सीलेंस स्कूल के प्राचार्य बोले- ‘मामले की जांच की जाएगी, दोषी पाए गए तो होगी कार्रवाई।

सीहोरNov 22, 2020 / 12:48 am

Faiz

news

घर से परीक्षा पेपर बेच रहा था स्कूल शिक्षक, छात्र से डीलिंग करते हुए ऑडियो वायरल

सीहोर/नसरूल्लागंज। शहर के शासकीय एक्सीलेंस स्कूल में पदस्थ एक शिक्षक का घर से परीक्षा के पेपर बेचने का कथित सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल हो रहा है। हालांकि, पत्रिका इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। शिक्षा विभाग की जानकारी में जब यह मामला आया तो जांच करने की बात की जा रही है। जानकारी के अनुसार इस समय शासकीय स्कूलों में परीक्षाएं चल रही है।

परीक्षा के दौरान छात्रों को दिए जाने वाले पेपर ऑनलाइन निकाल कर फोटोकॉपी कर दिए जाते हैं। शासकीय एक्सीलेंस स्कूल में पदस्थ सतीश दुबे संस्कृत पढ़ाने का काम करते हैं। साथ ही कंप्यूटर ऑपरेट भी करते हैं। ऑडियो के अनुसार, सीहोर जिले के नसरुल्लागंज में एक पुस्तक विक्रेता ने क्षेत्र के स्कूल के शिक्षक से मोबाइल पर बात की और कहा कि, ‘सर अभी तक आपने परीक्षा के पेपर नहीं खरीदे।’ इसपर शिक्षक ने जवाब देते हुए कहा कि, ‘इस बार परीक्षा के पेपर एक्सीलेंस स्कूल में पदस्थ शिक्षक सतीश दुबे से खरीदे हैं।’

नियम अनुसार सरकारी विभाग में पदस्थ शिक्षक पेपर नहीं बेच सकता, लेकिन इस तरह का मामला सामने आने से शिक्षा विभाग भी हरकत में आया है। इस मामले में एक्सीलेंस स्कूल में पदस्थ शिक्षक सतीश दुबे ने बताया कि, उन्होंने कोई पेपर नहीं बेचे, उनके भतीजे व पत्नी जरूर ऑनलाइन काम व फोटोकॉपी का काम घर से करते हैं। किसी शिक्षक ने ऑनलाइन पेपर निकाल कर घर जाकर फोटो कॉपी कराई होगी। प्राचार्य पीएम पेठारी ने बताया कि, पेपर बेचे जाने की कोई बात नहीं है, लेकिन इस तरह की बात सामने आई तो जांच कराई जाएगी। जांच में सही पाया जाता है, तो कार्रवाई भी की जाएगी।

Hindi News / Sehore / घर से परीक्षा पेपर बेच रहा था स्कूल शिक्षक, छात्र से डीलिंग करते हुए ऑडियो वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो