पढ़ें ये खास खबर- हिस्ट्रीशीटर मुख्तियार पर शिकंजा : जानिए कैसे रेप का आरोपी अवैध कब्जे कर 16 साल की उम्र में बन गया था भू-माफिया
ऑडियो में हो रही है ये बातचीत
परीक्षा के दौरान छात्रों को दिए जाने वाले पेपर ऑनलाइन निकाल कर फोटोकॉपी कर दिए जाते हैं। शासकीय एक्सीलेंस स्कूल में पदस्थ सतीश दुबे संस्कृत पढ़ाने का काम करते हैं। साथ ही कंप्यूटर ऑपरेट भी करते हैं। ऑडियो के अनुसार, सीहोर जिले के नसरुल्लागंज में एक पुस्तक विक्रेता ने क्षेत्र के स्कूल के शिक्षक से मोबाइल पर बात की और कहा कि, ‘सर अभी तक आपने परीक्षा के पेपर नहीं खरीदे।’ इसपर शिक्षक ने जवाब देते हुए कहा कि, ‘इस बार परीक्षा के पेपर एक्सीलेंस स्कूल में पदस्थ शिक्षक सतीश दुबे से खरीदे हैं।’
पढ़ें ये खास खबर- सरपंच सचिव के विरोध में धरने पर बैठे बच्चे, वीडियो में देखें किस लिए उठा रहे खेल मैदान की मांग
दोषी पाए गए तो होगी कार्रवाई- प्राचार्य
नियम अनुसार सरकारी विभाग में पदस्थ शिक्षक पेपर नहीं बेच सकता, लेकिन इस तरह का मामला सामने आने से शिक्षा विभाग भी हरकत में आया है। इस मामले में एक्सीलेंस स्कूल में पदस्थ शिक्षक सतीश दुबे ने बताया कि, उन्होंने कोई पेपर नहीं बेचे, उनके भतीजे व पत्नी जरूर ऑनलाइन काम व फोटोकॉपी का काम घर से करते हैं। किसी शिक्षक ने ऑनलाइन पेपर निकाल कर घर जाकर फोटो कॉपी कराई होगी। प्राचार्य पीएम पेठारी ने बताया कि, पेपर बेचे जाने की कोई बात नहीं है, लेकिन इस तरह की बात सामने आई तो जांच कराई जाएगी। जांच में सही पाया जाता है, तो कार्रवाई भी की जाएगी।