सीहोर जिले के प्रसिद्ध सलकनपुर मां विजयासन देवीधाम जाने वाले पहुंच मार्ग पर डामरीकरण कार्य पूरा हो गया है। इसके चलते पिछले कई दिनों से बंद आवाजाही शनिवार से फिर चालू हो गई है। इससे अब श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
सलकनपुर मंदिर पहुंच मार्ग कई साल पहले बना था, जिसकी मरम्मत की जरूरत थी।
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने इस मार्ग पर डामरीकरण करने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को निर्देशित किया था। नीचे मुख्य मार्ग से ऊपर मंदिर तक डामरीकरण करने 6 फरवरी से काम चालू हुआ था। इसके चलते मार्ग से छोटे, बड़े वाहनों के आने जाने पर प्रतिबंध लगा दिया था। श्रद्धालु देवीधाम मंदिर तक पैदल सीढ़ियों या रोपवे के सहारे ही आना जाना कर रहे थे। सड़क पर डामरीकरण होते ही शनिवार से फिर से इस मार्ग से आवाजाही प्रारंभ हो गई है। इससे काफी हद तक श्रद्धालुओं ने राहत महसूस की है। सलकनपुर देवीधाम जिला ही नहीं बल्कि प्रदेश में प्रसिद्ध है। आम दिनों में ही धाम पर पांच से छह हजार श्रद्धालु माता के दर्शन करने आते हैं। नवरात्र में उनकी संख्या हजारों में पहुंच जाती है। इसे देखते हुए धाम पर कायाकल्प का काम हो रहा है। बताया जाता है कि करोड़ों की लागत से पर्यटन विभाग सलकनपुर मंदिर में विकास कार्य कर रहा है। पिछले साल मई महीने में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कार्यों का भूमिपूजन किया था,उसके बाद से ही लगातार काम चालू है। अब तक कई काम हो गए हैं।
यह भी पढ़ेः 2125 रुपए में बेचना है गेहूं तो जल्दी करें, रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 28 फरवरी
देवीधाम मंदिर पहुंच मार्ग पर चल रहा डामरीकरण कार्य पूरा हो गया है। शनिवार से मार्ग से वापस आवाजाही चालू हो गई है। इससे श्रद्धालुओं को काफी हद तक राहत मिलेगी।
-महेश उपाध्याय, ट्रस्ट अध्यक्ष सलकनपुर देवीधाम