scriptPandit Pradeep Mishra: पं प्रदीप मिश्रा ने नाक रगड़ कर मांगी माफी, राधारानी पर दिया था विवादित बयान | Pradeep Mishra apologized by rubbing his nose, he had given controversial statement on Radharani | Patrika News
सीहोर

Pandit Pradeep Mishra: पं प्रदीप मिश्रा ने नाक रगड़ कर मांगी माफी, राधारानी पर दिया था विवादित बयान

Pradeep Mishra News: मध्यप्रदेश के सीहोर स्थित कुबरेश्वर धाम के पंडित प्रदीप मिश्रा ने राधारानी को दिए हुए बयान पर नाक रगड़ कर माफी मांग ली है।

सीहोरJun 29, 2024 / 03:46 pm

Himanshu Singh

pandit pradeep mishra
Pandit Pradeep Mishra: इंटरनेशनल कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का झगड़ा अब सुलझ गया है। वह शनिवार को बरसाना पहुंचे। वहां उन्होंने राधा रानी के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने बृज के सभी वासियों से माफी मांगी। पंडित प्रदीप मिश्रा ने दंडवत होकर नाक रगड़कर माफी मांगी है। इसके साथ ही राधारानी को अपना इष्ट भी बताया है। बीते दिनों उन्होंने राधारानी को लेकर विवादित बयान दिया था। जिसके कारण उनका भारी विरोध हो रहा था।

पंडित प्रदीप मिश्रा ने मांगी माफी


पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि मेरी वाणी और मेरे शब्दों से अगर कोई दु:ख पहुंचा है तो वह माफी मांगते हैं। इसके साथ ही उन्होंने ब्रजवासियों से भी माफी मांगी है।

क्या थी विवाद की वजह


पंडित प्रदीप मिश्रा ने एक कथा के दौरान कह दिया था कि राधा जी बरसाना की रहने वाली नहीं थी। बरसाना तो राधा रानी के पिता ब्रसभानु जी की कचहरी थी। जहां वह साल में एक बार जाती थी। आगे उन्होंने कहा था कि राधा रानी का विवाह किसी अनन्य घोष के साथ हुआ था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। जैसे ही यह वीडियो प्रेमानंद जी महाराज के संज्ञान में आया उन्होंने इस पर नाराजगी व्यक्त की। प्रेमानंद जी महारान ने कहा कि एक भागवत प्रवक्ता लाडली जू के बारे में बोल रहा है। लाडली जू के बारे में बिना जाने उसे बोलने का अधिकार नहीं है। गुस्से में प्रेमानंद जी महाराज ने प्रदीप मिश्रा को कहा था कि तुझे नर्क में जाने से कोई नहीं रोक पाएगा। तुम्हें शर्म आनी चाहिए, उन्हीं का यश खाकर जीते हो और ऐसी बातें करते हो।
दरअसल, बीते दिनों एक न्यूज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही थी। जिसमें यह खबर सामने निकलकर आई थी कि मध्यप्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने प्रेमानंद जी महाराज और प्रदीप मिश्रा के बीच सुलह करवाई है। इधर, प्रेमानंद जी महाराज के दो शिष्यों ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि प्रेमानंद जी महाराज और पंडित प्रदीप मिश्रा कोई सुलह नहीं हुई है।

Hindi News/ Sehore / Pandit Pradeep Mishra: पं प्रदीप मिश्रा ने नाक रगड़ कर मांगी माफी, राधारानी पर दिया था विवादित बयान

ट्रेंडिंग वीडियो