scriptकुबेरेश्वर धाम की अव्यवस्थाएं गिनाने वाले श्रद्धालुओं को पंडित प्रदीप मिश्रा ने दी पुलिस की धमकी, बोले- ‘साजिश कर रहे ये लोग’ | Pandit mishra threat police to devotees who chaos kubereshwar dham | Patrika News
सीहोर

कुबेरेश्वर धाम की अव्यवस्थाएं गिनाने वाले श्रद्धालुओं को पंडित प्रदीप मिश्रा ने दी पुलिस की धमकी, बोले- ‘साजिश कर रहे ये लोग’

कुबेश्वर धाम पर जारी शिवमहापुराण कथा में फैली अव्यवस्थाओं पर बोलने वाले श्रद्धालुओं को पं. प्रदीप मिश्रा ने पुलिस की धमकी दे दी है।

सीहोरFeb 20, 2023 / 04:54 pm

Faiz

News

कुबेरेश्वर धाम की अव्यवस्थाएं गिनाने वाले श्रद्धालुओं को पंडित प्रदीप मिश्रा ने दी पुलिस की धमकी, बोले- ‘साजिश कर रहे ये लोग’

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के अंतर्गत आने वाले कुबेरेश्वर धाम पर पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा की जा रही शिव महापुराण कथा के दौरान फैली अव्यवस्थाओं पर अब कुबेश्वर धाम आए श्रद्धालु किसी के सामने बोल भी नहीं सकेंगे। पंडित प्रदीप मिश्रा ने कुबेरेश्वर धाम में फैली अव्यवस्थाओं के बारे में बताने वाले श्रद्धालुओं को व्यास पीठ से पुलिस की धमकी दे डाली है। शनिवार को अपनी कथा के दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि, लोग आयोजन को फेल कराने की सजिशें रच रहे हैं। उन्होंने कहा कि, मैं पुलिस प्रशासन को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने एक दिन पहले ही पांच महिला और पांच पुरुषों को आयोजन के संबंघ में बुराई करते हुए दबोचा है।

आपको बता दें कि, कुबेरेश्वर धाम में आयोजित शिवमहापुराण कथा के दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा ने व्यास पीठ से कहा कि, शक और यकीन में बहुत फर्क है। किसी ने कुछ बोला और तुम्हें फौरन शक हो जाता है। अभी सोशल मीडिया पर क्या – क्या चल रहा है। जितने लोग सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं कि, इतने सारे लोग मर गए कि इतने सारे जी गए, भगदड़ हो गई। जब पूरे जमाने भर की मीडिया यहां पर है तो भगदड़ का एक सीन भी बता दो।

 

यह भी पढ़ें- गांधी जी को पिता तुल्य मानते थे नाथूराम गोडसे,जानिए किसने किया ये दावा, VIDEO


पंडित प्रदीप मिश्रा ने जताया पुलिस का धन्यवाद

इस दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा ने ये भी कहा कि, पूरे ग्राउंड में 162 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। पूरा रुद्राक्ष वितरण बहुत अच्छे से हो रहा है। जो चाहे वो कैमरे में देख सकका है। इसके बाद पंडित प्रदीप मिश्रा ने पुलिसकर्मियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि, आज भी पांच लड़कों और पांच लेडीज को पकड़ा जो इधर बैठकर भड़का रही थीं। उनके साथ एक कैमरे वाला भी चल रहा था कि, चिल्लाओ जम-जमकर कि, मिश्रा जी मुर्दाबाद।

 

यह भी पढ़ें- महाशिवरात्रि पर मुस्लिम थाना प्रभारी ने गाया भजन, पेश की कौमी एकता की मिसाल, VIDEO


22 फरवरी तक चलेगा आयोजन

आपको बता दें कि, सीहोर जिला मुख्यालय के नजदीक कुबेरेश्वर धाम में शिव महापुराण कथा की शुरुआत 16 फरवरी से शुरु हुई है जो 22 फरवरी तक जारी रहेगी। इसके लिए पंडित प्रदीप मिश्रा ने देशभर से लोगों को कथा में शामिल होने का आमंत्रण दिया था। पंडित मिश्रा के आमंत्रण पर देशभर से लगभग 20 लाख लोग सीहोर के कुबेरेश्वर धाम पहुंच गए। बढ़ी तादाद में आए श्रद्धालुओं की वजह से यहां यहां एकाएक अव्यवस्थाएं देखने को मिलीं। खास कर लोगों को परेशान होते देखा गया। खासतौर पर लोग खाने पीने को लेकर खासा परेशान होते दिखे।

//?feature=oembed

Hindi News / Sehore / कुबेरेश्वर धाम की अव्यवस्थाएं गिनाने वाले श्रद्धालुओं को पंडित प्रदीप मिश्रा ने दी पुलिस की धमकी, बोले- ‘साजिश कर रहे ये लोग’

ट्रेंडिंग वीडियो