scriptअब पन्नी बीनने वालों के जीवन में आएगी खुशी की बहार, जानिए कैसे… | Officials Listened to Problems of the Poor in sehore | Patrika News
सीहोर

अब पन्नी बीनने वालों के जीवन में आएगी खुशी की बहार, जानिए कैसे…

सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए छोड़ना हो नशा, बच्चों को भेजना होगा स्कूल, फिर मिलेगा पक्का मकान

सीहोरNov 03, 2017 / 03:25 pm

दीपेश तिवारी

poor, shivir, listened problems, official, patrika news, sehore patrika news, mp patrika news, sehore local news, sehore local news in hindi,
सीहोर। अब शहर में कचरे के ढेर में जिंदगी तलाशने वालों के जीवन में खुशियां आने वाली हैं। सभी परिवारों का सर्वे जल्द ही शुरू हो जाएगा। कच्चे मकानों को तोड़कर आवास योजना के तहत पक्के मकान बना कर दिए जाएंगे। पन्नी बीनने वालों को ड्रेस और आई कार्ड भी बनेगा। मगर पहली शर्त होगी बच्चों को स्कूल भेजो और नशा छोडऩा होगा। एसडीएम राजकुमार खत्री, सीएमओ सुधीर कुमार सिंह की उपस्थिति में गंज क्षेत्र में आने वाले नगारची मोहल्ले में शिविर लगाया गया।
शिविर में गरीब महिलाओं और लोगों ने कहा कि साहब! हम गरीबों के घर का सपना सपना तो नहीं रह जाएगा।

गरीबी के कारण हमारी कोई पहचान तक नहीं है। जो कुछ भी मिलता है आदमी नशे की लत के कारण उसे बेचकर शराब पी जाते हैं। इन्हें समझाओ। नगारची मोहल्ले में रहकर कचरे से पन्नी बीनकर अपना जीवन यापन करने वाले परिवार की समस्याओं का सुना। इस दौरान एसडीएम ने वार्ड में रहने वाले 40 से 50 परिवारों के कच्चे मकानों की जगह पक्के मकान और बीपीएल से कटे नामों को जोडऩे के साथ नए राशन कार्ड भी बनाए जाने की बात कही। इसके साथ ही कहा गया कि सभी के आईडी कार्ड बनाकर एक पहचान दी जाएगी। साथ ही शहर में पन्नी बीनने वालो को डे्रस भी उपलब्ध कराई जाएगी।
नशा छोड़ोगे तो सब काम हो जाएगा

समस्याओं के लिए लगाए गए शिविर में एसडीएम और सीएमओं ने कहा। तुम लोग बस नशा छोड़ दो मकान से लेकर राशन कार्ड और रोजगार हम तुम्हें दिलवाएगें। जो बच्चे स्कूल नहीं जाते उन्हें भी स्कूल भेजना पड़ेगा।
सर्वे करने वालों पर होगी कार्रवाई

नगारची मोहल्ले में पन्नी बीनने वालों तक के नाम राशन कार्ड से काट दिए गए हैं। जब इनके घरों में जाकर अधिकारियों ने देखा तो स्थिति दयनीय थी। इस बात की जानकारी लगते ही एसडीएम ने क्षेत्र में सर्वे करने वालों द्वारा गलत जानकारी देने पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
पार्षद के मोबाइल से हटवाया वीडियो

अधिकारी, कर्मचारी लोगों की समस्याओं को सुन रहे थे। इस दौरान वार्ड 17 के पार्षद गोपाल बिसौरिया मोबाइल से वीडियो बनवा रहे थे। इसे देखकर एसडीएम ने पार्षद से मोबाइल लेकर तुरंत वीडियो डीलिट कराया। वहीं पार्षद को फटकार भी लगाई।
इनका कहना है

स्वच्छता अभियान में इन लोगों का विशेष योगदान रहेगा। इनकी पहचान, रहने के लिए मकान और अन्य सुविधाए देने का प्रयास किया जा रहा है।

राजकुमार खत्री, एसडीएम सीहोर

Hindi News / Sehore / अब पन्नी बीनने वालों के जीवन में आएगी खुशी की बहार, जानिए कैसे…

ट्रेंडिंग वीडियो