किसान को एक साल से कर रहा था परेशान
मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ड्रिस्टीब्यूटर सेंटर नापलाखेड़ी जिला सीहोर में पदस्थ जूनियर इंजीनियर (JE) मनोज यादव को मंगलवार को लोकायुक्त भोपाल की टीम ने 15 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा है रिश्वतखोर जूनियर इंजीनियर मनोज यादव सीहोर जिले के हैदरगंज के रहने वाले किसान देवनारायण रघुवंशी को बीते एक साल से परेशान कर रहा था। जूनियर इंजीनियर किसान के खेत का बिजली कनेक्शन बंद करने और सिंचाई न करने देने की धमकी देकर उससे 30 हजार रूपए रिश्वत की मांग कर रहा था। भोपाल लोकायुक्त की कार्रवाई
आवेदक किसान देवनारायण रघुवंशी ने बताया कि जेई मनोज यादव ने जब उससे 30 हजार रूपए की रिश्वत मांगी तो उसने मिन्नतें की तो सौदा 15 हजार रूपए में तय हुआ। इसके बाद उसने भोपाल लोकायुक्त कार्यालय में मामले की शिकायत की, लोकायुक्त टीम ने शिकायत की जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर किसान देवनारायण को रिश्वत के 15 हजार रूपए लेकर रिश्वतखोर जेई मनोज यादव के पास भेजा। जैसे ही बिजली ऑफिस में रिश्वत के रूपए लिए तो उसे रंगेहाथों पकड़ लिया।