scriptएमपी में दिवाली के बाद यहां लगती है सांपों की अदालत, पेशी में पूछा जाता है काटने का कारण | mp news After Diwali snake court is held in MP reason for biting is asked in hearing | Patrika News
सीहोर

एमपी में दिवाली के बाद यहां लगती है सांपों की अदालत, पेशी में पूछा जाता है काटने का कारण

MP News: मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के ग्राम लसूड़िया परिहार में दिवाली के बाद एक अनोखे कोर्ट का आयोजन किया जाता है।

सीहोरOct 31, 2024 / 03:24 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से 30 किलोमीटर दूर सीहोर जिले के ग्राम लसूड़िया परिहार में दिवाली के बाद पड़वा पर एक अनोखी अदालत का आयोजन होगा। जिसमें इंसानों की पेशी नहीं सांपों की पेशी होगी। इस कोर्ट में सांपों को पेशी में बुलाया जाएगा। जहां वह काटने की वजह बताएंगे। यह कोई नई परपंरा नहीं बल्कि यह पिछले 100 सालों से चली आ रही प्रथा है।

दिवाली पर मनाई जाती हैं अलग-अलग प्रथाएं


राजधानी भोपाल से 30 किलोमीटर दूर लसूड़िया परिहार में स्थित हनुमान जी का मंदिर है। जहां वद्धजनों के अनुसार 100 सालों से दिवाली के दूसरे दिन सांपों को अदालत लगाई जाती है। इस कोर्ट में ऐसे लोग पहुंचते हैं। जिन्हें सांप काट लेता है। इस अदालत में शामिल होने के लिए दूर-दूर से लोग बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं।
ग्राम लसूड़िया परिहार में लगभग 100 सालों से अधिक से समय से सांपों की अदालत लग रही है। जिन लोगों को साल भर में सांप काट लेते हैं। वही लोग यहां पर आते हैं। यहां पर कांडी की धुन बजाई जाती है। जिसके चलते लोग लहराने लग जाते हैं। उस दौरान पंडा की ओर से काटने का कारण पूछा जाता है। जिस सांप ने किसी कारण से व्यक्ति को काटा था। वह उसके शरीर में आकर कारण बताता है।

मान्यता है कि सांपों की अदालत में पंडा पीड़ित व्यक्ति पर आए सांप से कारण पूछते हैं। तो वह बताता है कि मैं खेत पर रहता था। मेरा घर तोड़ दिया गया, इसलिए मैंने काट लिया। इसके अलावा भी कई दूसरे काटने के कारण बताते हैं। फिर पंडा संबंधित सांप से वचन लेते हैं कि दोबारा इसे मत काटना। पीड़ित व्यक्ति के शरीर में आया सांप वचन भी देता है। इसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से यहां पहुंचते हैं।

Hindi News / Sehore / एमपी में दिवाली के बाद यहां लगती है सांपों की अदालत, पेशी में पूछा जाता है काटने का कारण

ट्रेंडिंग वीडियो