हन बात कर रहे हैं जिले के अंतर्गत आने वाले बुधनी की, जहां रात में जारी चेकिंग के दौरान एक होमगार्ड जवान का रिश्वत लेते हुए वीडियो सामने आया है। देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल होने लगा है। हालांकि, वायरल हो रहे इस वीडियो की पुष्टि पत्रिका.कॉम नहीं करता है।
यह भी पढ़ें- Telangana Assembly election: मध्यप्रदेश भाजपा के 22 दिग्गज तेलंगाना में भरेंगे हुंकार, सामने आए नाम
रिश्वतखोरी का वीडियो वायरल
वीडियो के हवाले से बताया जा रहा है कि बुधनी थाने में पदस्थ होमगार्ड जवान का रेत की ट्राली निकालने के दौरान रिश्वत ले रहा था, जिसका मौके पर मौजूद किसी शख्स ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल होने लगा है। बताया जा रहा है कि रिश्वत लेने वाले जवान का नाम बृजलाल झरबड़े है और वो बुधनी थाने में होमगार्ड के पद पर कार्यरत है। वायरल हो रहे वीडियो में होमगार्ड जवान की रिश्वत के लेनदेन की आवाज भी स्पष्ट सुनाई दे रही है। वायरल हो रहा वीडियो रात के समय चेकिंग के दौरान का बताया जा रहा है। फिलहाल, सीएम शिवराज के इस गृह जिले में रिश्वतखोरी के इस वीडियो की खासा चर्चा हो रही है।