scriptरिश्वतखोरी का Live Video : तो इस तरह प्रदेश में धड़ल्ले से हो रहा है रेत का अवैध परिवहन | Live Video of Bribery this is how sand illegal transportation happening indiscriminately in madhya pradesh see video | Patrika News
सीहोर

रिश्वतखोरी का Live Video : तो इस तरह प्रदेश में धड़ल्ले से हो रहा है रेत का अवैध परिवहन

रिश्वतखोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, रात में चेकिंग के दौरान रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्राली निकालने के एवज में तैनात पुलिसकर्मी ने ली रिश्वत।

सीहोरNov 20, 2023 / 06:37 pm

Faiz

Bribe video viral

रिश्वतखोरी का Live Video : तो इस तरह प्रदेश में धड़ल्ले से हो रहा है रेत का अवैध परिवहन

मध्य प्रदेश में लगातार जारी लोकायुक्त टीम की कार्रवाई के बावजूद यहां के सरकारी विभागों में रिश्वतखोरी का जाल लगातार फैलता जा रहा है। भ्रष्ट अधिकारी-कर्मचारी के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, बावजूद इसके सरकारी दफ्तरों में रिश्वतखोरी थमने का नाम नहीं ले रही है। लगभग हर रोज एक न एक भ्रष्ट अफसर या कर्मचारी रंगेहाथ लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ रहा है, बावजूद इसके इन रिश्वतखोरों पर कानूनी सख्ती का कोई खोफ नजर नहीं आ रहा है। ऐसा ही रिश्वतखोरी का ताजा मामला सूबे के सीहोर जिले में सामने आया है।

हन बात कर रहे हैं जिले के अंतर्गत आने वाले बुधनी की, जहां रात में जारी चेकिंग के दौरान एक होमगार्ड जवान का रिश्वत लेते हुए वीडियो सामने आया है। देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल होने लगा है। हालांकि, वायरल हो रहे इस वीडियो की पुष्टि पत्रिका.कॉम नहीं करता है।

 

यह भी पढ़ें- Telangana Assembly election: मध्यप्रदेश भाजपा के 22 दिग्गज तेलंगाना में भरेंगे हुंकार, सामने आए नाम


रिश्वतखोरी का वीडियो वायरल

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8pshc5

वीडियो के हवाले से बताया जा रहा है कि बुधनी थाने में पदस्थ होमगार्ड जवान का रेत की ट्राली निकालने के दौरान रिश्वत ले रहा था, जिसका मौके पर मौजूद किसी शख्स ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल होने लगा है। बताया जा रहा है कि रिश्वत लेने वाले जवान का नाम बृजलाल झरबड़े है और वो बुधनी थाने में होमगार्ड के पद पर कार्यरत है। वायरल हो रहे वीडियो में होमगार्ड जवान की रिश्वत के लेनदेन की आवाज भी स्पष्ट सुनाई दे रही है। वायरल हो रहा वीडियो रात के समय चेकिंग के दौरान का बताया जा रहा है। फिलहाल, सीएम शिवराज के इस गृह जिले में रिश्वतखोरी के इस वीडियो की खासा चर्चा हो रही है।

//?feature=oembed

Hindi News / Sehore / रिश्वतखोरी का Live Video : तो इस तरह प्रदेश में धड़ल्ले से हो रहा है रेत का अवैध परिवहन

ट्रेंडिंग वीडियो